लाइव न्यूज़ :

जेल में बंद हेमंत सोरेन पर भाजपा ने कसा शिकंजा, रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा, "उन पर जमीन घोटाला ही नहीं अन्य 2 और भी आरोप हैं''

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 2, 2024 07:40 IST

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बीते गुरुवार को आरोप लगाया कि कथित भूमि घोटाले के आरोप में ईडी द्वारा सलाखों के पीछे भेजे गये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन पर दो अन्य आपराधिक मामलों में "संलिप्तता" पाई गई हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकथित भूमि घोटाले के आरोप में ईडी द्वारा सलाखों के पीछे भेजे गये हेमंत सोरेन पर भाजपा का हमलाभाजपा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो अन्य मामलों में "संलिप्त" बताया रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोरेन अभी तो केवल एक ही मामले में कोर्ट पहुंचे हैं, दो और बाकि हैं

नई दिल्ली: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बीते गुरुवार को आरोप लगाया कि कथित भूमि घोटाले के आरोप में ईडी द्वारा सलाखों के पीछे भेजे गये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन पर दो अन्य आपराधिक मामलों में "संलिप्तता" पाई गई हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हेमंत सोरेन पर कुल तीन मामल हैं. जिनमें से एक मामले में उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया है। जबकि दो अन्य मामले बाकि हैं, जांच एजेंसियां उनके घर से 36 लाख रुपये बरामद कर चुकी हैं।"

उन्होंने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली स्थित शांति-निकेतन में हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा, "दिल्ली में उनका आवास बहुत सुंदर है। शांति-निकेतन एक पॉश कॉलोनी है। वहां ईडी की ओर से एक बीएमडब्ल्यू भी बरामद की गई है। हेमंत सोरेन अपना खजाना भरें लेकिन वो कानूनी रूप से कमाएं।''

भाजपा नेता बुधवार रात में चले हाईवोल्टेज राजनीति ड्रामा के बीच ईडी द्वारा रांची जमीन घोटाले में की गई पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

रविशंकर प्रसाद ने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सेना भूमि 'घोटाले' मामले में शामिल हैं और वो लगातार इस मामले में एजेंसी को चकमा देने का प्रयास कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "रांची के मोरहाबादी में सेना के पास एक जमीन थी। जिसे एक फर्जी मालिक प्रदीप बागची ने कोलकाता के जगतबंधु टी एस्टेट को बेच दिया। जब ईडी ने जांच शुरू की, तो पता चला कि रांची में एक गिरोह सक्रिय था, जिसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन का स्वामित्व ले लिया। इसमें आईएएस अधिकारी भी शामिल थे।''

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने आरोप लगाया, ''इन सभी जालसाजों को सीधे तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा संरक्षण मिल रहा था और वो इस घोटाले को कराने वाले मुख्य साजिशकर्ता थे।''

इस बीच सुप्रीम कोर्ट में वकील प्रज्ञा बघेल के माध्यम से याचिका दायर करने वाले हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है। सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा गुरुवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका का उल्लेख करने के बाद शीर्ष अदालत इसे शुक्रवार, 2 फरवरी को सूचीबद्ध करने पर सहमत हुई।

याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा, "प्रवर्तन निदेशालय बेशर्मी से केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत काम कर रहा है और याचिकाकर्ता, जो झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए साजिश की गई है।"

टॅग्स :हेमंत सोरेनरविशंकर प्रसादझारखंडBJPप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की