लाइव न्यूज़ :

BJP द्वारा इटालिया को निशाना बनाना 'आप' को पहुंचा रहा है फायदा, बढ़ रहा है AAP का समर्थन-जनाधार: गोपाल राय ने किया दावा

By भाषा | Updated: October 14, 2022 17:38 IST

मामले में बोलते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “वे सोचते हैं कि दमनकारी कदमों से आवाजों को दबाया जा सकता है। लेकिन वे जितने दमनकारी कदम उठा रहे हैं, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कल इटालिया को हिरासत में लिया और आम आदमी पार्टी के समर्थक बढ़ गए।”

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गोपाल इटालिया के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा द्वारा उन्हें टारगेट करने पर 'आप' को ही फायदा हो रहा है। गोपाल राय ने यह भी दावा किया है कि इससे 'आप' का जनाधार भी बढ़ रहा है।

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद का शुक्रवार को बचाव किया और भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे साल भर देश का अपमान करते रहते हैं और जिसे चाहते हैं उसे गाली देते हैं। 

भाजपा 'आप' से डरी हुई है- गोपाल राय

'आप' नेता गोपाल राय ने संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि इटालिया के वीडियो जारी करना और दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें गुरुवार को हिरासत में लेना ही दिखाता है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में आप के बढ़ते जनाधार से कितनी डरी हुई है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है क्योंकि गुजरात में 27 साल तक शासन करने के बाद भाजपा के पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। 

भाजाप के लोग 365 दिन देश का अपमान करते है- राय

इटालिया के एक कथित वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी 100 वर्षीय मां का मजाक उड़ाने से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर राय ने कहा, “भाजपा के लोग साल में 365 दिन देश का अपमान कर रहे हैं...वे जिसे चाहते हैं उसे अपशब्द कह देते हैं लेकिन उनके वीडियो जारी नहीं किए जाते।” 

आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कथित वीडियो इटालिया ने नहीं बल्कि भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने और वीडियो रखे हैं...वे ऐसा कर रहे हैं क्योंकि 27 सालों के शासन के बाद उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।” 

पीएम मोदी भी कर दिए है 'आप' के आगे सरेंडर- 'आप' नेता 

'आप' नेता ने आगे कहा कि इटालिया के वीडियो जारी करने से ही पता चलता है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा कितनी डरी हुई है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने भी सरेंडर (समर्पण) कर दिया है, नहीं तो इटालिया का वीडियो भाजपा जारी नहीं करती।” 

आप के वरिष्ठ नेता ने इटालिया के वीडियो जारी करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और पूछा कि भाजपा गुजरात में निराशाजनक स्कूली शिक्षा प्रणाली, बेरोजगारी की स्थिति और ओबीसी आरक्षण प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की माताओं के वीडियो क्यों नहीं जारी करती है। 

दमनकारी कदमों से आवाजों को नहीं दबाया जा सकता- राय

इस पर बोलते हुए राय ने कहा, “वे सोचते हैं कि दमनकारी कदमों से आवाजों को दबाया जा सकता है। लेकिन वे जितने दमनकारी कदम उठा रहे हैं, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कल इटालिया को हिरासत में लिया और आम आदमी पार्टी के समर्थक बढ़ गए।”  उन्होंने कहा, “गुजरात बदलाव चाहता है और यह बदलाव होने जा रहा है।” 

इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के सामने पेश होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ढाई घंटे से भी अधिक समय तक रोककर रखा। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आयोग के समक्ष पेश हुए थे। इटालिया ने आरोप लगाया कि गुरुवार को एनसीडब्ल्यू के समक्ष पेश होने पर इसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हें धमकाया और अभद्र व्यवहार किया।  

टॅग्स :गुजरातGopal Raiनरेंद्र मोदीचुनाव आयोगNarendra Modielection commission
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील