भाजपा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- क्या शराब कारोबारी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे?

By एस पी सिन्हा | Published: October 21, 2022 07:32 PM2022-10-21T19:32:56+5:302022-10-21T19:35:30+5:30

विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने मोहन गुप्ता पर शराब का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे एक शराब कारोबारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए गोपालगंज जाएंगे? 

BJP takes a jibe at Nitish Kumar, says - will he campaign for the liquor businessman? | भाजपा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- क्या शराब कारोबारी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे?

भाजपा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- क्या शराब कारोबारी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे?

Highlightsसम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डीजीपी को क्लीन चिट देने पर हमला बोलाउन्होंने कहा- मुख्यमंत्री पलटू जी भ्रष्टाचार के मामले में जिस तरीके से अपने अधिकारियों को क्लीन चिट दे रहे हैं

पटना:बिहार की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने गोपालगंज से महागठबंधन के उम्मीदवार मोहन गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने मोहन गुप्ता पर शराब का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे एक शराब कारोबारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए गोपालगंज जाएंगे? 

उन्होंने बताया कि गोपालगंज सीट से राजद के उम्मीदवार मोहन गुप्ता जिस कंपनी के डायरेक्टर हैं वह कंपनी शराब का कारोबार करती है। मोहन गुप्ता के ऊपर शराब के मामले में झारखंड के एक थाने में केस भी दर्ज है। शराब की पेटियां सप्लाइ करने के मामले में उक्त कंपनी के मैनेजर और डायरेक्टर मोहन गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। 

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार से पूछा है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद क्या वे शराब का कारोबार करने वाले राजद के उम्मीदवार मोहन गुप्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जाएंगे या नहीं? उन्होंने कहा कि नीतीश से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। वे तो अपनी विदाई की तैयारी कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि डीजीपी साहब तो अब तो दो- तीन महीने में रिटायर हो जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि ये कैसे मुख्यमंत्री हैं, जो भ्रष्टाचार के मामले पर ऐसा बयान दे रहे हैं। इनसे न्याय की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती। इतने गहरे संवेदनशील मुद्दों पर किसी राज्य के मुख्यमंत्री के इतने संवेदनहीन बयान आ रहे हों ये समझ से परे है। इसलिए मैं डीजीपी के संवेदनहीन कार्यों के लिए सीबीआई जांच की मांग करता हूं। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पलटू जी भ्रष्टाचार के मामले में जिस तरीके से अपने अधिकारियों को क्लीन चिट दे रहे हैं, ठीक उसी तरह अपने रिटायरमेंट का एग्जिट भी ढूंढ रहे हैं। चोर दरवाजे से छीपकर अपनी विदाई की तैयारी कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि डीजीपी के द्वारा अपराध कराने का काम किया गया और डीजीपी अपने अपराध से बच नहीं सकते हैं। नीतीश कुमार अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Web Title: BJP takes a jibe at Nitish Kumar, says - will he campaign for the liquor businessman?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे