लाइव न्यूज़ :

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और आप विधायक सौरभ भारद्वाज भिड़ गये सड़क पर, केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर हुई तूतू-मैंमैं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 31, 2022 20:19 IST

दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों को लेकर किये जा रहे दावों को परखने के लिए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया दिल्ली की सड़कों पर निकले थे। तभी उनकी आप विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ बेहद तीखी बहस हुई।

Open in App
ठळक मुद्देप्रवक्ता गौरव भाटिया और आप विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच सड़क पर हुई जुबानी जंगदिल्ली सरकार के मॉडल स्कूलों को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई जमकर तकरारगौरव भाटिया दिल्ली के शिक्षा मॉडल को भ्रष्टाचार का मॉडल बताया, जिसके बाद बहस शुरू हो गई

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज बीच सड़क पर एक दूसरे से तूतू-मैंमैं करने लगे। जानकारी के मुताबिक बुधवार को भाजपा प्रवक्ता भाटिया और आप विधायक भारद्वाज के बीच दिल्ली सरकार के मॉडल स्कूलों को लेकर यह जुबानी जंग हुई।

दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों को लेकर किये जा रहे दावों को परखने के लिए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया दिल्ली की सड़कों पर निकले थे। इसी क्रम में वो घूमते-घूमते दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पहुंचे। गौरव भाटिया अभी स्कूल की और कदम ले जा ही रहे थे कि इतने में आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौके पर पहुंच गये।

ग्रेटर कैलाश में स्कूल के सामने ही भाजपा प्रवक्ता भाटिया दिल्ली सरकार को कोसने लगे और उनके शिक्षा मॉडल को भ्रष्टाचार का मॉडल बताने लगे। जिस बात से नाराज होकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज उनसे बहस करने लगे। दोनों नेताओं के बीच शुरू हुई जुबानी जंग जल्द ही तल्खी में बदल गई। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मामले में बीच-बचाव करके मामले को शांत किया और उस जगह मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने गौरव भाटिया के खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी।

इस बात से नाराज भाजपा प्रवक्ता भाटिया अपनी गाड़ी में बैठे और वहां से निकल गये। भाटिया का कहना था कि वो आप विधायक भारद्वाज के ही कहने पर ग्रेटर कैलाश स्थित स्कूलों का दौरा करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन मौके पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ जिस तरह से बदसलूकी की, उससे पता चलता है कि दिल्ली सरकार स्कूलों के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रही है।

इसके साछ ही बाजपा प्रवक्ता भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि सौरभ भारद्वाज ने 500 नए स्कूलों की सूची उपलब्ध का वादा किया था, जिसमें वो विफल रहे। हालांकि, दूसरी ओर आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि भाजपा प्रवक्ता उनके द्वारा बताये जा रहे दिल्ली सरकार के नवनिर्मित स्कूलों का दौरा करने को तैयार ही नहीं हुए।

आप विधायक के आरोपों पर पटवार करते हुए गौरव भाटिया ने कहा, "आप विधायक ने मुझे बुधवार को कौटिल्य स्कूल का दौरा करने के लिए बुलाया था और कहा था कि वो 500 नए स्कूलों की सूची उन्हें देंगे। हालांकि विधायक भारद्वाज ने सूची तो नहीं दी लेकिन मेरे साथ बदसलूकी जरूर की।"

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है कि दुनिया को पता चलना चाहिए कि अरविंद केजरीवाल सरकार जिन 500 नए स्कूलों के बारे में दावे कर रही है, वो स्कूल मौजूद ही नहीं हैं। जबकि उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली की जनता को 500 नये स्कूल देने का वादा किया था।

दिल्ली सरकार का पक्ष रखते हुए सौरभ भारद्वाज ने गौरव भाटिया के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ग्रेटर कैलाश के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया, लेकिन वो स्कूल के अंदर नहीं गये। स्कूल के बाहर ही दिल्ली सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे थे। हमने उनसे कहा कि पास में ही एक स्कूल निर्माणाधीन है, वहां चलकर वो दिल्ली के मॉडल स्कूल की झलक देख सकते हैं। लेकिन गौरव भाटिया मेरी बात सुनने के बाद रूके ही नहीं और अपनी कार में बैठकर वहां से चले गये। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :Gaurav Bhatiaदिल्ली सरकारDelhi GovernmentBJP
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की