नई दिल्ली,26 मई: देश की मोदी सरकार को आज 4 साल पूरे हो गए हैं। 2014 में आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में सरकार के चार साल बनने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की अब तक की उपलब्धियों को गिनवाया है।
मुद्रा बैंक में रोजगार में बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि विपक्ष मोदी को हटाना चाहता है इसलिए वह झूठ को जोर से और सार्वजनिक तौर पर बोलने की सियासत कर रहा है जबकि बीजेपी और पीएम मोदी का अजेंडा गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने का है।
उन्होंने कहा कि हमने अब तक 19 हजार गांव बिजली से छूट गए थे, अब देश के हर गांव में बिजली पहुंच गई है। हम 2022 तक हर व्यक्ति को घर देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इतना ही नहीं हमारी सरकार ने गरीबों को सिलेंडर दिया गया है। डेढ़ करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री के कहने पर गैस सब्सिडी छोड़ दी है।' प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि अच्छे काम का ही नतीजा है कि आज 20 राज्यों में NDA का शासन है और हम देश की 65 प्रतिशत जनता की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक परिश्रम करने वाला प्रधानमंत्री दिया है, जो 15-16 घंटे काम करता है। 2014 के बाद देश की राजनीति में भी बड़ा बदलाव आया है।