लाइव न्यूज़ :

भाजपा सांसद ने कहा, "लोग समान नागरिक संहिता से डरे नहीं, कांग्रेस तो वोटबैंक के लिए उन्माद फैला रही है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 29, 2023 10:50 IST

छत्तीसगढ़ से भाजपा के लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूसीसी की जबरदस्त वकालत की और विरोध कर रही कांग्रेस को उन्मादी करार दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ के रायपुर से भाजपा के लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने यूसीसी की जबरदस्त वकालत कीसांसद सुनील सोनी ने यूसीसी का जबरदस्त विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी को उन्मादी करार दिया हैउन्होंने कहा कि यूसीसी से किसी को खतरा नहीं है, कांग्रेस इसमें भी वोटबैंक की राजनीति कर रही है

रायपुर: देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। सत्तापक्ष इसे लागू करने के पक्ष में दलील दे रहा है, वहीं विपक्ष इस बात पर अड़ा है कि देश का माहौल समान नागरिक संहिता को लागू किये जाने के लायक नहीं बन पाया है। दोनों पक्षों की ओर से समान नागरिक संहिता को लेकर सही और गलत की व्याख्या की जा रही है।

उसी क्रम में छत्तीसगढ़ से भाजपा के लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूसीसी की जबरदस्त वकालत की और विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी को उन्मादी करार दिया है।

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने बीते बुधवार को राजधानी रायपुर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में कहा, ''यूसीसी देश को एकता में पिरोने  के लिए है और इससे किसी के लिए खतरा नहीं है। इसलिए मेरा मानना है कि यूसीसी को लेकर किसी के मन में कोई शंका, चिंता या भय नहीं होना चाहिए।''

भाजपा सांसद सोनी ने एनआईटी रायपुर में कार्यक्रम खत्म होने के बाद सूबे की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस यूसीसी के खिलाफ साजिश कर रही है और लोगों के दिमाग में भ्रम डाल रही है ताकि वो इस विषय पर समाज में विभाजन पैदा कर सके।

उन्होंने कहा कि यूसीसी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि इससे किसी भी समुदाय को परेशान होना चाहिए। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अभी तक 210 कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है और उनसे सभी समुदाय के लोगों को समान लाभ मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश की सारी जनता एक समान है। यूसीसी लागू होने पर भी समुदायों के बीच कोई भेदभाव नहीं होगा और कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही बातें केवल भ्रम पैदा करने के लिए हैं 

भारत हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समेत सभी समुदायों और संप्रदायों का देश है और यह व्यवस्था सदैव अपरिवर्तित रहेगी। इसके साथ ही भाजपा सांसद सोनी ने कहा कि कांग्रस इस मुद्दे पर उसी विभाजनकारी सोच को पेश कर रही है, जैसा की वो हर मसले में करती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इस बात को याद रखे कि समुदायों के बीच विभाजन और संघर्ष पैदा करने की कोशिश करने वाले राजनीतिक दल कभी भी सफल नहीं होंगे।

सांसद सोनी ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो पार्टी समाज में विभाजन को बढ़ावा देती है, वह लंबे समय तक एकजुट नहीं रह सकती। इसलिए कांग्रेस को देशहित के बारे में सोचना चाहिए और समान नागरिक संहिता का विरोध त्याग देना चाहिए।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मध्य प्रदेश में कहा था कि एक देश में दो तरह के कानून की जरूरत नहीं है। उन्होंने "एक राष्ट्र, एक कानून" की अवधारणा पर जोर देते हुए समान नागरिक संहिता के पक्ष में जमकर भाषण दिया।

टॅग्स :BJPलोकसभा संसद बिलLok Sabhaछत्तीसगढ़Chhattisgarh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील