उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के अतोली से भारतीय जनता पार्टा (बीजेपी) के विधायक विक्रम सैनी ने मुसलमानों को लेकर बयान दिया था, जिस पर खूब हंगामा हुआ। इसके बाद उन्होंने मंगलवार (2 जनवरी) को एक और बयान दिया है। पिछले बयान पर उन्होंने पहले सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि यहां (हिंदुस्तान) जो मुसलमान रह रहे हैं वो मजे में हैं और उन्हें देशभक्ति का परिचय देना चाहिए। वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने में उनको कोई परहेज नहीं होना चाहिए।
BJP विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- मुसलमान मजे में हैं, देना चाहिए देशभक्ति का परिचय
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 2, 2018 19:33 IST