लाइव न्यूज़ :

'टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कहा तो जीभ काट दी जाएगी', शिवमोग्गा के भाजपा MLA ने ऐसी धमकी का दावा करते हुए शिकायत दर्ज कराई

By अनिल शर्मा | Updated: August 25, 2022 07:41 IST

मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा था- "मैं मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों को बताना चाहता हूं, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी मुसलमान गुंडे हैं। मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों ने अतीत में शांति के लिए प्रयास किए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि गुंडागर्दी करने वाले युवाओं को सलाह दें, अगर नहीं तो सरकार कार्रवाई करेगी...

Open in App
ठळक मुद्देकथित तौर पर यह संदेश उनके आवास पर भेजा गया था। ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी मुसलमान को 'गुंडा' नहीं कहा। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने अल्पसंख्यकों पर शिवमोग्गा में सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया था।

बेंगलुरु: कर्नाटक में टीपू सुल्तान को लेकर उठे विवाद के बीच शिवमोग्गा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा को धमकी मिली है। भाजपा विधायक ने दावा किया है कि उनको एक धमकीभरा पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि अगर उन्होंने दोबारा टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कहा तो उनकी जीभ काट दी जाएगी। इस धमकी को लेकर ईश्वरप्पा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कथित तौर पर यह संदेश उनके आवास पर भेजा गया था। राज्य में स्वतंत्रता दिवस के बैनरों में टीपू सुल्तान और हिंदुत्व के प्रतीक वी डी सावरकर को चित्रित करने के बाद कर्नाटक में एक यह विवाद शुरू हुआ। ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी मुसलमान को 'गुंडा' नहीं कहा। भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरते।

इससे पहले मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने अल्पसंख्यकों पर शिवमोग्गा में सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था- "मैं मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों को बताना चाहता हूं, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी मुसलमान गुंडे हैं। मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों ने अतीत में शांति के लिए प्रयास किए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि गुंडागर्दी करने वाले युवाओं को सलाह दें, अगर नहीं तो सरकार कार्रवाई करेगी और उन्हें इसका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।"

उधर, मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए एक कांग्रेस नेता ने कहा था, “ईश्वरप्पा कांग्रेस के बारे में आरोप लगाते रहते हैं। बीजेपी गलती करेगी और दोष कांग्रेस पर मढ़ेगी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमीर अहमद सर्कल में लगाए गए आरएसएस नेता वीर सावरकर के पोस्टर को कथित रूप से हटाने और टीपू सुल्तान का पोस्टर लगाने के प्रयास किया गया जिसके बाद अलग-अलग समुदायों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। बाद शिवमोग्गा जिले के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर दिया गया था।  

टॅग्स :केएस ईश्वरप्पाकर्नाटकBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की