लाइव न्यूज़ :

गुजरात में भाजपा विधायक ने की बीपीएल लाभार्थियों के दोबारा सर्वे की मांग

By भाषा | Updated: September 1, 2021 20:32 IST

Open in App

गुजरात के एक भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से अनुरोध किया है कि वे गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की सूची में 'जरूरतमंद' लोगों को शामिल करने और उनकी पहचान करने के लिए फिर से सर्वेक्षण का आदेश दें। उन्होंने यह दावा करते हुए इसकी मांग की कि जरुरतमंद लोगों को पहले सूची में शामिल नहीं किया गया, जिसके कारण वे कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से वंचित रह गए। मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में, विधायक केतन इनामदार ने पिछली बीपीएल सूची की तैयारी में पक्षपात होने का आरोप लगाया, जिसे लाभार्थियों की पहचान के लिए राज्यव्यापी सर्वेक्षण करने के बाद अंतिम रूप दिया गया था। इनामदार वडोदरा जिले के सावली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, इनामदार ने पत्र में कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, प्रभावशाली लोगों को उस बीपीएल सूची में शामिल किया गया था, जबकि जो जरूरतमंद लोग शामिल होने के योग्य थे, उन्हें छोड़ दिया गया था। परिणामस्वरूप, ऐसे जरूरतमंद लोगों को उनके लिए बनाई गई कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।" उन्होंने इस पत्र को मीडिया के साथ साझा किया। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान बीपीएल सूची में शामिल अधिकांश लाभार्थी बीपीएल स्कोरिंग प्रणाली के अनुसार योग्य नहीं हैं। इनामदार ने मुख्यमंत्री को लिखा, "इस प्रकार, मैं आपसे फिर से सर्वेक्षण का आदेश देने या बीपीएल सूची में जरूरतमंद लोगों को शामिल करने के लिए किसी अन्य तंत्र को लागू करने का अनुरोध करता हूं।" उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास आवंटन में अधिकारियों द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया पर भी नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने दावा किया कि अतीत में तैयार लाभार्थियों की एक सूची पुरानी हो गई है और मांग की कि घरों को मौजूदा रहने की स्थिति की जांच के बाद ही आवंटित किया जाए, जबकि उन्होंने संकेत दिया कि पहले से ही अपने घरों का निर्माण करा चुके कई लाभार्थियों को पीएमएवाई के तहत घर मिला है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को भी मकान मिलना चाहिए। वर्तमान में उन लोगों को मकान आवंटित किए जाते हैं, जिनका नाम पूर्व में लाभार्थियों की सूची में जोड़ा गया था। उस पुरानी सूची का पालन करने के बजाय, अधिकारियों को लाभार्थियों की वर्तमान जीवन स्थितियों की जांच करने और केवल योग्य लोगों को घर आवंटित करना चाहिए।" लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाने वाले इनामदार ने पिछले साल विधायक पद से इस्तीफा देने की धमकी देते हुए आरोप लगाया था कि सरकारी अधिकारी लोगों की समस्याओं को हल करने के उनके अनुरोधों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई