लाइव न्यूज़ :

ड्रग्स केस: आरोपों पर भड़के भाजपा नेता मोहित कंबोज, नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

By विनीत कुमार | Updated: October 31, 2021 08:59 IST

नवाब मलिक के आरोपों के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने उनके ऊपर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा कर दिया है। मलिक ने 9 अक्टूबर और फिर 11 अक्टूबर को मीडिया से बात करते हुए मोहित कंबोज को लेकर बयान दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देक्रूज ड्रग्स पार्टी केस में नवाब मलिक के आरोपों के खिलाफ भाजपा नेता मोहित कंबोज ने ठोका मुकदमा।मोहित कंबोज के अनुसार नवाब मलिक ने 9 और 11 अक्टूबर को मीडिया से बात करते हुए उन पर गलत आरोप लगाए थे।नवाब मलिक पिछले कई दिनों से एनसीबी और विभाग के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं।

मुंबई: भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मोहित कंबोज का आरोप है कि क्रूज ड्रग्स केस में नवाब मलिक ने उन पर और उनकी परिवार को लेकर गलत आरोप लगाए।

दरअसल, नवाब मलिक पिछले कई दिनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कामकाज को लेकर हमलावर हैं। मलिक लगातार कई दिनों तक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करते रहे और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए। इसी दौरान उन्होंने कंबोज पर भी आरोप लगाए।

कंबोज ने पहले भेजा था नवाब मलिक को नोटिस

कंबोज ने इससे पहले 9 अक्टूबर को नवाब मलिक को नोटिस भेजा था। इसमें उन्होंने कहा था कि मलिक अपने बयान से बाज आएं। मलिक ने हालांकि कदम पीछे करने की बजाय 11 अक्टूबर को एक बार फिर एक न्यूज चैनल पर वापस वही आरोप लगाए। इसके बाद कंबोज ने फिर नोटिस भेजा था और कहा था कि मलिक या तो अपने आरोपों को साबित करें या फिर ऐसी बयानबाजी बंद करें।

इसके बाद भाजपा नेता ने 26 अक्तूबर को मझगांव में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के न्यायालय के समक्ष एक आपराधिक शिकायत दर्ज की। इसके बाद कंबोज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए 100 करोड़ का मुकदमा भी कर दिया।

'नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोप दुर्भावनापूर्ण'

कंबोज की याचिका में उनके भारतीय जनता युवा मोर्चा से राजनीतिक जुड़ाव और कद का जिक्र किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वे कारोबार करते हैं। याचिका में कहा गया है कि मलिक द्वारा लगाए गए आरोप दुर्भावनापूर्ण हैं।

याचिका में मांग रखी गई है कि मुकदमे की सुनवाई और अंतिम निपटान तक अदालत को आदेश पारित करना चाहिए कि मलिक पर ऐसे रोक लगाए जाएं ताकि उनकी मानहानि न हो। कंबोज ने कहा है कि 9 और 11 अक्टूबर को अपने बयानों से मलिक ने उनकी और उनके परिवार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।

दरअसल, ड्रग्स केस में नवाब मलिक ने कहा था कि आठ की जगह 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। बाद में बीजेपी नेता का फोन आया और तीन लोगों को छोड़ा गया। मलिक ने दावा किया था था कि छोड़े गए लोगों में मोहित कंबोज का साला भी शामिल था।

टॅग्स :Nawab MalikAryan Khanभारतीय जनता पार्टीSameer WankhedeBharatiya Janata Party (BJP)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार, मुंबई NCB ने ड्रग्स तस्करी के मामले में लिया एक्शन

बॉलीवुड चुस्की'सत्यमेव जयते': आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ मानहानि के मुकदमे पर समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया

बॉलीवुड चुस्कीसमीर वानखेड़े ने आर्यन और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया

बॉलीवुड चुस्कीThe Bads of Bollywood Screening: आर्यन की पहली सीरीज लॉन्च, इवेंट में शामिल हुए शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां

बॉलीवुड चुस्की‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ‘प्रीव्यू लॉन्च’, बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बने नेटफ्लिक्स शो पर शाहरुख बोले- मेरा एक ही हाथ काफी

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास