2,410 करोड़ के साथ दो साल में बीजेपी का चंदा हुआ दोगुना, कांग्रेस की आय में भी 361 फीसदी बढ़ोतरी

By पल्लवी कुमारी | Published: January 10, 2020 11:15 AM2020-01-10T11:15:56+5:302020-01-10T11:15:56+5:30

बीजेपी ने चुनाव आयोग को बताया है कि 2,410 करोड़ रुपए में से 1,450 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड्स से मिले थे। 2017-18 में बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स से 210 करोड़ रुपए की आमदनी बताई थी।

BJP income doubles 2018-19 to Rs 2,410 crore, Congress 361% up to Rs 918 crore annual audit report | 2,410 करोड़ के साथ दो साल में बीजेपी का चंदा हुआ दोगुना, कांग्रेस की आय में भी 361 फीसदी बढ़ोतरी

2,410 करोड़ के साथ दो साल में बीजेपी का चंदा हुआ दोगुना, कांग्रेस की आय में भी 361 फीसदी बढ़ोतरी

Highlightsबीजेपी ने चुनाव आयोग को बताया कि 2018-19 में 1,005 करोड़ रुपए खर्च किए थे। कांग्रेस को इलेक्टोरल बॉन्ड्स से 383 करोड़ रुपये मिले थे जो 2017-18 में मिले महज 5 करोड़ रुपए से बहुत ज्यादा है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का पिछले दो साल में दोगुनी आय में बढ़ोतरी हुई है। बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2018-2019 में बीजेपी की कुल आय  2,410 करोड़ रुपए हो गई है। साल 2017-18 में बीजेपी की आय में 1,027 करोड़ रुपये से 134 फीसदी ज्यादा है। कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस की आय में 361 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई ऑडिट रिपोर्ट में  2018-19 में 918 करोड़ रुपये की आय हुई जो एक साल पहले 199 करोड़ थे। कांग्रेस ने 2019-19 में 470 करोड़ रुपए खर्च करने की जानकारी दी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस को इलेक्टोरल बॉन्ड्स से 383 करोड़ रुपये मिले थे जो 2017-18 में मिले महज 5 करोड़ रुपए से बहुत ज्यादा है।

बीजेपी ने चुनाव आयोग को बताया है कि 2,410 करोड़ रुपए में से 1,450 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड्स से मिले थे। 2017-18 में बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स से 210 करोड़ रुपए की आमदनी बताई थी।

बीजेपी ने चुनाव आयोग को बताया कि 2018-19 में 1,005 करोड़ रुपए खर्च किए थे। जो 2017-18 में हुए 758 करोड़ रुपये के खर्च से 32 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं बीजेपी ने  2018-19 में 792.4 करोड़ रुपए चुनाव और प्रचार-प्रसार में खर्च किए हैं। 2017-18 में पार्टी में 567 करोड़ रुपए खर्च किए थे। 

Web Title: BJP income doubles 2018-19 to Rs 2,410 crore, Congress 361% up to Rs 918 crore annual audit report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे