जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा उद्योगपतियों से केवल अकेले चुनावी चंदा लेने में भरोसा रखती है और जो भी उद्योगपति कांग्रेस को चंदा देने की इच्छा रखते हैं, उन्हें सत्ताधारी दल द्वारा परेशान किया जाता है। इसके साथ ही राजस्थान के सीएम गहलोत ने केंद्र की भाजपा शासित सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार केवल विपक्षी दलों को और उनके द्वारा चलाई जा रही राज्य सरकार को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र द्वारा किये जा रहे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के कारण आम जनता में भी उन एजेंसियों की साख कमजोर हुई है और सभी एजेंसी द्वारा की गई कार्रवाई को बदले की कार्रवाई के तौर पर देख रहे हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर में महंगाई राहत शिविर का दौरा करने के बाद एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "बीते 9 साल से केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा देश के तमाम उद्योगपतियों से अकेले चुनावी चंदा लेना चाहती है और वह नहीं चाहती कि उद्योगपति दूसरों दलों को भी अपनी इच्छा के अनुसार चुनावी चंदा दें।"
सीएम गहलोत ने स्पष्ट शब्दों में भाजपा को घेरते हुए कहा, "कई ऐसे उद्योगपति हैं, जो चाहते हैं कि कांग्रेस को चुनावी चंदा मिले लेकिन भाजपा उन उद्योगपतियों को अपने रडार पर ले लेती है और उन्हें परेशान किया जाता है।"
गहलोत ने इन आरोपों के बीच अपनी सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार की कोई भी योजना चुनाव को ध्यान में रखकर शुरू नहीं की गई है। कांग्रेस सरकार जनकल्याण को ध्यान में रखकर योजनाओं को लागू करती है ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके।
इसके साथ उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट देने का भी अनुरोध किया ताकि वह राज्य में सत्ता बरकरार रख सकें और उनको मिलने वाली योजनाओं का लाभ निरंतर जारी रहे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)