स्टिंग ऑपरेशन : बीजेपी ने दिल्ली के चार पार्षदों को भ्रष्टाचार के आरोप में पार्टी से निकाला

By भाषा | Published: April 17, 2022 09:46 PM2022-04-17T21:46:25+5:302022-04-17T21:48:54+5:30

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सरोज सिंह के पति शेर सिंह और राधा देवी के पति राजू राणा को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, क्योंकि वे दोनों भी स्टिंग ऑपरेशन में दिखाई दिए थे। 

BJP expels 4 Delhi councillors over corruption charges following sting operation | स्टिंग ऑपरेशन : बीजेपी ने दिल्ली के चार पार्षदों को भ्रष्टाचार के आरोप में पार्टी से निकाला

स्टिंग ऑपरेशन : बीजेपी ने दिल्ली के चार पार्षदों को भ्रष्टाचार के आरोप में पार्टी से निकाला

Highlightsदिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने निष्कासन की दी जानकारीऑन कैमरा रिश्वत मांगते हुए पकड़े गए थे बीजेपी के पार्षद

नयी दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली नगर निगम के अपने चार पार्षदों को एक समाचार चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत निष्कासित कर दिया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्षद अमरलता सांगवान (तिमारपुर वार्ड), सरोज गुप्ता (त्रिलोकपुरी), अतुल कुमार गुप्ता (कोंडली) और राधा देवी (मंगोलपुरी) को 15 अप्रैल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। 

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सरोज सिंह के पति शेर सिंह और राधा देवी के पति राजू राणा को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, क्योंकि वे दोनों भी स्टिंग ऑपरेशन में दिखाई दिए थे। 

उल्लेखनीय है कि स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर दिखाई दे रहा है कि नेता अपने वार्ड में नगर निगम का कार्य कराने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। पार्टी के मुताबिक, नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार के ‘‘स्पष्ट’’ आरोप सामने आये हैं। 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष द्वारा जारी निष्कासन आदेश के मुताबिक, ‘‘भाजपा के संविधान के मुताबिक, आपकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से खत्म की जाती है और आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है।’’ 

आदेश में कहा गया है कि भाजपा भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने (जीरो टोलरेंस) की नीति पर कायम है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पिछले साल भी भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया था।

 

Web Title: BJP expels 4 Delhi councillors over corruption charges following sting operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे