भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा, सीआरपीएफ के कुल 35 कमांडो रहेंगे तैनात

By भाषा | Published: October 10, 2019 04:44 PM2019-10-10T16:44:47+5:302019-10-10T16:44:47+5:30

नड्डा ने करीब चार माह पहले सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय आधार पर नड्डा को जेड श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

BJP executive president JP Nadda to be given 'Z' category security, CRPF commandos posted | भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा, सीआरपीएफ के कुल 35 कमांडो रहेंगे तैनात

नजदीकी सुरक्षा के अतिरिक्त सीआरपीएफ के जवान नड्डा के आवास की सुरक्षा में भी तैनात रहेंगे। 

Highlightsकेन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नड्डा की सुरक्षा को बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।इस निर्णय के बाद नड्डा देश भर में कहीं भी जाएं उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा दी जाएगी।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नड्डा की सुरक्षा को बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। नड्डा ने करीब चार माह पहले सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय आधार पर नड्डा को जेड श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

सीआरपीएफ के कुल 35 कमांडो नड्डा की सुरक्षा में बारी के आधार पर हर समय तैनात रहेंगे। इनमें से आठ से नौ कमांडो उन्हें नजदीकी सुरक्षा प्रदान करेंगे। इस निर्णय के बाद नड्डा देश भर में कहीं भी जाएं उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा दी जाएगी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नजदीकी सुरक्षा के अतिरिक्त सीआरपीएफ के जवान नड्डा के आवास की सुरक्षा में भी तैनात रहेंगे। 

Web Title: BJP executive president JP Nadda to be given 'Z' category security, CRPF commandos posted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे