भाजपा ने चुनाव आयोग से तिरुपति लोकसभा सीट के लिये उपचुनाव रद्द करने की मांग की

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:26 IST2021-04-05T22:26:40+5:302021-04-05T22:26:40+5:30

BJP demands Election Commission to cancel by-election for Tirupati Lok Sabha seat | भाजपा ने चुनाव आयोग से तिरुपति लोकसभा सीट के लिये उपचुनाव रद्द करने की मांग की

भाजपा ने चुनाव आयोग से तिरुपति लोकसभा सीट के लिये उपचुनाव रद्द करने की मांग की

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को चुनाव आयोग से तिरुपति लोकसभा सीट के लिये उपचुनाव रद्द करने और आदर्श आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां चुनाव आयोग से मिलकर उसे इस सबंध में एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर, नेता जी वी एल नरसिम्हा राव और सी एम रमेश थे । उनके साथ भाजपा की सहयोगी जनसेना के नेता नडेंडला मनोहर भी थे।

भाजपा ने ‘‘चुनाव की शुचिता को कायम रखने के लिए तिरुपति संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव तत्काल रद्द करने और बाद की तारीख के लिए नयी अधिसूचना जारी करने की’’ मांग की।

राव ने चुनाव अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद कहा, ‘‘ हमने आंध प्रदेश के मुख्य सचिव एवं स्थानीय अधिकारियों के विरूद्ध तिरूपति लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान जिला परिषद चुनाव की घोषणा करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP demands Election Commission to cancel by-election for Tirupati Lok Sabha seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे