भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला चुनाव आयोग से, भवानीपुर में निष्पक्ष चुनाव के लिए कदम उठाने की मांग की

By भाषा | Updated: September 28, 2021 15:00 IST2021-09-28T15:00:30+5:302021-09-28T15:00:30+5:30

BJP delegation met Election Commission, demanded to take steps for fair elections in Bhawanipur | भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला चुनाव आयोग से, भवानीपुर में निष्पक्ष चुनाव के लिए कदम उठाने की मांग की

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला चुनाव आयोग से, भवानीपुर में निष्पक्ष चुनाव के लिए कदम उठाने की मांग की

नयी दिल्ली, 28 सितंबर पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई कदम उठाने की मांग की।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने यह आरोप भी लगाया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस उसके समर्थकों के खिलाफ हिंसा का सहारा ले रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से यह आग्रह भी किया कि मतदान वाले दिन 30 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई जाए तथा केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए ताकि आयोग के दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित हो सके।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्तार अब्बास नकवी और अनुराग ठाकुर भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

यादव ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर किए हमले की घटना का हवाला भी दिया।

आयोग को दिए प्रतिवेदन में भाजपा ने आग्रह किया कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ाई जाए।

उसने यह भी कहा कि केंद्रीय पुलिस बलों की कम से कम 40 कंपनियां तैनात की जाएं ताकि भवानीपुर के हर बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सके।

उसने मांग की है कि स्थानीय पुलिस या होमगार्ड की ड्यूटी नहीं लगाई जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP delegation met Election Commission, demanded to take steps for fair elections in Bhawanipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे