राजस्थान, बिहार और बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बीजेपी का पलटवार, अनुराग ठाकुर ने पूछा- इन राज्यों में कोई प्रतिनिधिमंडल जाएगा या नहीं?

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 22, 2023 02:36 PM2023-07-22T14:36:54+5:302023-07-22T14:38:39+5:30

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं और कई राज्यों में इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

BJP counterattacks on crime against women in Rajasthan, Bihar and Bengal Anurag Thakur press conference | राजस्थान, बिहार और बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बीजेपी का पलटवार, अनुराग ठाकुर ने पूछा- इन राज्यों में कोई प्रतिनिधिमंडल जाएगा या नहीं?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

Highlightsमहिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारीराजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर बीजेपी ने बोला तीखा हमलाकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

नई दिल्ली: मणिपुर की घटना के बाद से ही महिला सुरक्षा और और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। एक तरफ विपक्ष जहां बीजेपी और केंद्र सरकार को लेकर घेरने की कोशिश कर रहा है वहीं अब भाजपा ने राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे विपक्ष शाषित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हाल ही में हुए अपराधों के लेकर पलटवार किया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके  राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "देश के कुछ राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं और कई राज्यों में इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बेगुसराय में जो हुआ वह हमारे सामने है, लेकिन  राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला।"

अनुराग ठाकुर ने राजस्थान कैबिनेट से मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को हटाने का मुद्दा भी उठाया। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ विधानसभा में बयान दिया था। ठाकुर ने पूछा कि क्या विपक्ष का कोई डेलिगेशन राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी जाएगा?

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी विपक्ष पर तगड़ा हमला बोला था। मणिपुर मुद्दे पर हमलावर विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर संसद के पटल पर चर्चा नहीं करना चाहता था। बेहद चिंताजनक बात यह है कि कल, राजस्थान राज्य के एक मंत्री ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बात की, उन्हें कांग्रेस द्वारा अनौपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया गया। उतना ही चौंकाने वाला एक वीडियो है जो पश्चिम बंगाल के मालदा से आ रहा है जहां दो दलित महिलाओं को पीटा जा रहा है और उनके कपड़े उतारे जा रहे हैं।

बता दें कि  मणिपुर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बीच बिहार के बेगुसराय से भी एक वीडियो वायरल होने लगा। बेगुसराय में एक म्यूजिक टीचर और उसकी छात्रा को बंद कमरे में कुछ लोगों ने बिना कपड़ों से पीटा और इस घटना का वीडियो भी बना लिया।  घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए। बीजेपी ऐसी घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है।

Web Title: BJP counterattacks on crime against women in Rajasthan, Bihar and Bengal Anurag Thakur press conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे