भाजपा ने चुनाव आयोग से की दमोह के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने की शिकायत
By भाषा | Updated: March 27, 2021 22:27 IST2021-03-27T22:27:03+5:302021-03-27T22:27:03+5:30

भाजपा ने चुनाव आयोग से की दमोह के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने की शिकायत
भोपाल, 27 मार्च मध्य प्रदेश के दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन द्वारा मतदाओं को लुभाने के लिए कथित तौर पर नोट बांटे जाने के संबंध में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को चुनाव आयोग से शिकायत की है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी का यह कृत्य भ्रष्ट आचरण और कदाचरण की श्रेणी में आता है।
उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो ऐसा प्रमाण है, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
सबनानी ने बताया कि हमने निर्वाचन आयोग से मांग की कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नोट बांटकर वोट हथियाने का प्रयास कर रही है।
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा, ‘‘दमोह उपचुनाव में भाजपा अपने आप को असहज महसूस कर रही है। उनको मालूम है कि वे चुनाव हारेंगे। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं। वह पार्टी के कागज के बैज बांट रहे थे और उसको रुपये बांटने के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।