लाइव न्यूज़ :

बिहार में भाजपा का पोस्टर के जरिए महागठबंधन सरकार पर हमला, बीजेपी शासन से की तुलना, कहा- फर्क साफ है

By एस पी सिन्हा | Updated: December 22, 2022 16:53 IST

पोस्टर में अपने लिए भाजपा ने लिखा है 'जो कहा, सो किया'। वहीं महागठबंधन के लिए लिखा गया है कि 'सिर्फ ठगा'। इस पोस्टर में भाजपा और महागठबंधन के बीच में लिखा गया है 'फर्क साफ है'।

Open in App
ठळक मुद्दे पोस्टर के जरिए राज्य में वर्तमान सत्तारूढ़ महागठबंधन पर तंज किया गया हैपोस्टर में अपने लिए भाजपा ने लिखा है 'जो कहा, सो किया'वहीं महागठबंधन के लिए लिखा गया है कि 'सिर्फ ठगा'

पटना:बिहार की राजधानी पटना में एकबार फिर पोस्टरवार शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर के जरिए राज्य में वर्तमान सत्तारूढ़ महागठबंधन पर तंज किया गया है। पोस्टर में भाजपा शासन और महागठबंधन शासन की तुलना की गई है। 

पोस्टर में अपने लिए भाजपा ने लिखा है 'जो कहा, सो किया'। वहीं महागठबंधन के लिए लिखा गया है कि 'सिर्फ ठगा'। इस पोस्टर में भाजपा और महागठबंधन के बीच में लिखा गया है 'फर्क साफ है'। इस पोस्टर में यह बताने की कोशिश की गई है कि जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे तो क्या-क्या काम हुआ और अब जब वो राजद के साथ हैं तो क्या-क्या काम हुए हैं।

दरअसल, पोस्टर के जरिए भाजपा ने महागठबंधन सरकार पर तंज कसा है। पोस्टर में लिखा गया है कि महागठबंधन सरकार में बिहार की आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है, किसान गरीब मजदूर और युवा परेशान हैं और जो वायदे राजद ने सरकार से बाहर रहकर किया था आज वो पूरा नहीं कर रहा है। 

इस पोस्टर में भाजपा ने बताया है कि वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई और दलहन की खरीद को भी एमएसपी पर सुनिश्चित किया गया था। पीएम स्वास्थ्य योजना के तहत दरभंगा में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। नई शिक्षा नीति के तहत बिहार में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में उपलब्ध कराई गई। 

पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 और 21-22 में कुल 9,53,284 घरों का निर्माण कराया गया। जबकि महागठबंधन के बारे में लिखा गया है कि, किसानों के कृषि ऋण को माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस विषय पर कोई बात नहीं हुई। बिजली निजीकरण को समाप्त करने तथा एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, लेकिन, अब तक वादा पूरा नहीं हुआ। 

बेरोजगार युवकों को 1500 रुपए तथा होनहार बेटियों को स्कूटी देने की घोषणा की थी लेकिन अब तक इसका कोई जिक्र नहीं हुआ है। टोला सेवक को और मिड डे मिल कर्मियों को स्थाई सरकारी नौकरी में तब्दील करने की घोषणा की गई थी लेकिन, अब इस विषय पर बात करना भी छोड़ दिया गया है। 

बता दें कि बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें भाजपा के जदयू के साथ शाशनकाल में किये गए काम को भगवा रंग की पट्टी के जरिए दर्शाया गया है। जबकि महागठबंधन की नाकामियों को काले रंग से दर्शया गया है।

इसमें भाजपा ने अपने लिए लिखा है कि भाजपा सरकार का काम बेमिसाल। जबकि महागठबंधन के लिए लिखा गया है, महागठबंधन सरकार में सिर्फ फर्जी दावे। इस पोस्टर में भाजपा ने अपने चार उपलब्धियां को गेरुए रंग में लिखा है, वहीं महागठबंधन की चार नाकामियों को काले रंग से लिखा है।

टॅग्स :Bihar BJPबिहारBiharBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट