दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता को लेकर आप पर भाजपा ने बोला हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार के प्रदूषण से जूझ रहा शहर'

By मनाली रस्तोगी | Updated: November 4, 2022 14:06 IST2022-11-04T14:04:54+5:302022-11-04T14:06:01+5:30

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता को लेकर हमला बोला।

BJP attacks AAP over air pollution in Delhi | दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता को लेकर आप पर भाजपा ने बोला हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार के प्रदूषण से जूझ रहा शहर'

दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता को लेकर आप पर भाजपा ने बोला हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार के प्रदूषण से जूझ रहा शहर'

Highlightsभाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि प्रदूषण पर राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन वे लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र ने फसल अवशेष के लिए 1,350 करोड़ रुपये दिए और पंजाब ने 12000 मशीनें खरीदीं लेकिन 12,000 मशीनों का कोई हिसाब नहीं है।

नई दिल्ली: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में भाजपा ने आप सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाते हुए कहा कि उनका इरादा और अखंडता प्रदूषित है और शहर भ्रष्टाचार के प्रदूषण से जूझ रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि प्रदूषण पर राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन वे लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "पंजाब में पराली जलाने में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केंद्र ने फसल अवशेष के लिए 1,350 करोड़ रुपये दिए और पंजाब ने 12000 मशीनें खरीदीं लेकिन 12,000 मशीनों का कोई हिसाब नहीं है।" इससे पहले आज केजरीवाल ने कहा कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता और प्रदूषण का स्तर पूरे उत्तर भारत की समस्या है और केंद्र को इसके समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि यह समय दोषारोपण और राजनीति का नहीं, बल्कि समस्या का समाधान खोजने का है। भाजपा और आप नेताओं के बीच वाकयुद्ध तब से शुरू है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई वायु गुणवत्ता के साथ आंखों के चुभने वाले प्रदूषण के तहत जारी रही। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूल शनिवार से बंद कर दिए गए हैं।

Web Title: BJP attacks AAP over air pollution in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे