लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने राहुल गांधी से पूछा, "क्या वो भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर देश को कमजोर करना चाहते हैं", गुलाम नबी आजाद ने लगाया था सनसनीखेज आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 10, 2023 19:40 IST

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर सफाई मांगते हुए कहा कि राहुल गांधी देश को बताएं कि क्या विदेशों में उनके "अवांछनीय व्यवसायियों" के साथ संबंध हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने राहुल गांधी से पूर्व कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद द्वारा लगाए गए आरोपों पर मांगी सफाईराहुल गांधी देश को बताएं कि क्या विदेशों में उनके "अवांछनीय व्यवसायियों" के साथ संबंध हैंक्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लगभग 50 साल कांग्रेस के साथ रहे जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के उस आरोप पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है, जिसमें आजाद ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी विदेशी दौरे के दौरान अवांछनीय व्यवसायियों से मिलते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री आजाद के इस बेहद संगीन आरोप पर भाजपा ने राहुल गांधी से सफाई पेश करने की मांग की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने इस संबंध में सोमवार को कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर देश को जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या विदेशों में उनके "अवांछनीय व्यवसायियों" के साथ संबंध हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में गुलाम नबी आजाद के आरोपों पर राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज भाजपा समेत पूरा देश राहुल गांधी से जानना चाहता है कि क्या वो भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर इस देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी पर गुलाम नबी आजाद जी ने बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं कि राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो वे कई ऐसे 'अवांछित कारोबारियों' से मिलते हैं, जो देश के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। देश आज राहुल गांधी पर लगे आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग करता है। वो कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, ऐसे में उका दायित्व बनता है कि वो आरोपों पर सफाई पेश करें।"

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी खुले तौर पर बताएं कि वो 'अवांछित व्यापारी' कौन हैं और उनका राहुल गांधी से या फिर राहुल गांधी को उनसे क्या लाभ मिलते हैं। क्या राहुल गांधी नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ, इस देश के खिलाफ भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर काम कर रहे हैं, क्या राहुल गांधी विदेशी ताकतों के मोहरे हैं और देश को कमजोर करने में लगे हुए हैं?"

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने इस विवाद पर कांग्रेस पार्टी द्वारा बरती जा रही खामोशी पर भी सवाल उठाया और हैरानी जताई कि आखिर राहुल गांधी और कांग्रेस अन्य अनर्गल बातों पर तो संसद से सड़क तक शोर करते हैं, लेकिन गुलाम नबी आजाद के आरोपों पर होठ सिल लिये हुए हैं।

भाजपा नेता प्रसाद ने कहा, "गुलाम नबी आजाद द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ किये गये खुलासे बेहद गंभीर प्रकृति के हैं। यह विवाद सीधे तौर पर देश की सुरक्षा से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। इसलिए भाजपा देशहित में मांग करती है कि राहुल गांधी उन आरोपों पर स्पष्टीकरण दें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।"

मालूम हो कि गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में मलयालम समाचार चैनल एशियानेट न्यूज को दिये इंटरव्यू में गांधी परिवार का जिक्र करते हुए कहा था, "राहुल गांधी समेत पूरे गांधी परिवार के व्यापारियों के साथ संबंध हैं। मैं आपको ऐसे 10 उदाहरण दे सकता हूं कि राहुल गांधी जब भी देश से बाहर गये हैं, वो ऐसे लोगों से मिले हैं, जो अवांछनीय व्यवसायी हैं।"

टॅग्स :राहुल गांधीBJPकांग्रेसरविशंकर प्रसादगुलाम नबी आजाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील