लुधियाना, आठ मई पंजाब में लुधियाना के एक मुर्गी फार्म से लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
इसके चलते पक्षियों को मारने की कार्रवाई के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
लुधियाना से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित किला रायुपर के एक मुर्गी फार्म से नमूने भोपाल की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जहां शुक्रवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
उपायुक्त वरिंदर शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार के मुर्गी फार्म को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया है।
अतिरिक्त उपायुक्त सरकरतार सिंह को पक्षियों को मारने की कार्रवाई के लिए गठित समिति का प्रभारी बनाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।