पटनाः बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना है। 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी ने बताया कि घटना 20 जनवरी की है। आरपीएफ के मुताबिक, कोच 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि बिहार के कटिहार में बलरामपुर के अंतर्गत यह स्पॉट आता है। पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया।
इससे पहले भी बिहार में वंदे भारत पर पथराव हुआ था। वही कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कुछ अज्ञात लोगों ने 'रेलवे यार्ड' में खड़ी नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे पर पथराव किया, जिससे उसकी खिड़की का शीशा टूट गया।
इस ट्रेन को पीएम मोदी ने 15 जनवरी को हरी झंडी दिखाई थी। पथराव में ट्रेन की एक खिड़की का शीशा पूरी तरह से टूट गया, जबकि दूसरे में मामूली दरार आई। स्थानीय एसीपी ए. एन. मूर्ति के मुताबिक, विशाखापत्तनम पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन युवकों को हिरासत में लिया था।