Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजकुमार राय उर्फ अल्लाह राय की पटना के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत मुन्ना चक इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, राय को उन अपराधियों ने गोली मारी जो उनका पीछा कर रहे थे।
पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया, "वैशाली राघोपुर निवासी राजकुमार राय वर्तमान में मुन्ना चक में रहते थे। वह किसी काम से चार पहिया वाहन से लौटे थे और घर से ठीक पहले गली में एक होटल से खाने का सामान खरीदने लगे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ छह गोलियां चलाईं, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही चंद कदमों की दूरी पर स्थित चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।"
राय को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।