Bihar Polls Lok Sabha Elections 2024: राजद के संविधान और आरक्षण पर खतरा वाले बयान पर जदयू ने जमकर सियासी हमला बोला है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने बुधवार को कहा कि इस चुनाव के बाद संविधान पर तो नहीं, लेकिन सजायाफ्ता लालू यादव के पारिवारिक राजनीतिक आरक्षण पर खतरा तय है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद लालू यादव का राजनीतिक वनवास तय है। नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, "माननीय सजायाफ्ता लालू जी! बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान पर तो खतरा नहीं है।
आरक्षण पर खतरा है, परंतु आपके पारिवारिक "राजनीतिक आरक्षण" पर तो खतरा है।" वहीं, लालू यादव के द्वारा पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए प्रचार करने पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव 44-45 डिग्री तापमान में किडनी ट्रांसप्लांट होने के बावजूद बेटी के लिए चुनाव प्रचार कराने के लिए ले जा रहे हैं।
आपके पुत्र कैसे हैं कि इस भीषण गर्मी में आपको रोक भी नहीं रहे हैं। जदयू तो आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती है। राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में परिवारवाद का यह घिनौना स्वरूप है कि अगले राजनीतिक कतार में परिवार के छह लोग खड़े हैं। आपके दल के लोग भी अब इस पर सवाल उठा रहे है।
राजद के नेता भी अब सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पिछड़े और अति पिछड़े उम्मीदवारों के प्रचार के लिए लालू यादव के पास फुर्सत नहीं है, लेकिन बेटियों के प्रचार के लिए फुर्सत है, क्या परिवारवाद का यही स्वरूप है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को किस आरक्षण से खतरा है। परिवारवाद के आरक्षण को खतरा है। क्योंकि आपने 43 बिगहा जमीन केवल पटना में इकट्ठा किया है।
नए कानून बनाकर इसको जब्त करेंगे। आरक्षण पर खतरा है, परिवार का 6 लोग राजनीति के अगले कतार में खड़ा है इस आरक्षण को खतरा है। जब परिवारवाद की बात होती है तो आपको राजनीतिक मिर्ची लग जाती है। अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार के लिए आपकी तबीयत ठीक हो जाती है। इस भीषण गर्मी में अब मीसा भारती के भी प्रचार करने पहुंच गए हैं।