लाइव न्यूज़ :

Bihar Politics: मानसिक अस्पताल के उद्घाटन का कार्यक्रम, नीतीश और तेजस्वी के फीता काटने पर भाजपा का तंज, कहा- 7 फीते लगवाने चाहिए, तस्वीरें वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 18, 2022 17:15 IST

Bihar Politics:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि आगे से जब कभी भी कोई उद्घाटन का कार्यक्रम हो तो नीतीश कुमार को वहां 7 फीते लगवाने चाहिए। सभी सहयोगी दलों से एक-एक प्रतिनिधि उद्घाटन के दौरान फीते काटे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

Open in App
ठळक मुद्दे आईआरसीटीसी घोटाला में तेजस्वी यादव के खिलाफ ललन सिंह ने ही सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए थे।नीतीश कुमार का मकसद तेजस्वी यादव की पार्टी राजद को हाईजैक करने का है।नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से जुड़े सभी दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों को मुहैया करा दिया था।

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भाजपा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमलावर बनी हुई है। कोईलवर में नए मानसिक अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर दो फीते काटे जाने की तस्वीर सामने आने के बाद भाजपा ने नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी पर तंज कसा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि आगे से जब कभी भी कोई उद्घाटन का कार्यक्रम हो तो नीतीश कुमार को वहां 7 फीते लगवाने चाहिए। सभी सहयोगी दलों से एक-एक प्रतिनिधि उद्घाटन के दौरान फीते काटे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने भतीजे तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बाकी सहयोगी दलों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार के अंदर नीतीश और तेजस्वी में वर्चस्व कायम करने की होड़ दिख रही है। वहीं, तेजस्वी यादव की जमानत रद्द किए जाने को लेकर सीबीआई की याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी जिस तरह खुलेआम सीबीआई अधिकारियों को धमका रहे हैं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को सीधा कर देने की धमकी दे रहे हैं, तो ऐसे व्यक्ति आईआरसीटीसी घोटाला में जमानत पर बाहर रहते हुए जांच को प्रभावित क्यों नहीं कर सकते हैं?

उन्होंने कहा कि सीबीआई का अर्जी देना बेहद जरूरी है। तेजस्वी ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को ठंडा करने की धमकी दी थी। बिहार में ठंडा करने का मतलब सबको पता है। अधिकारियों को यह बोलना कि आपका भी परिवार है, आप रिटायर करेंगे। यह सब बिल्कुल गलत है। इस तरह की बात करने वाले व्यक्ति पर जरूर कार्रवाई होगी।

जमानत पर छूटा हुआ व्यक्ति गृह राज्यमंत्री पर बोले यह ठीक नहीं है। ऐसे व्यक्ति द्वारा सीबीआई के अफसरों पर कितना प्रभाव डाला गया होगा सब जानते हैं। डॉ जायसवाल ने यह भी खुलासा किया कि 2017 में भाजपा के साथ आने से पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से जुड़े सभी दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों को मुहैया करा दिया था।

आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर सबसे अधिक की जानकारी केंद्रीय एजेंसियों के साथ नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेताओं ने ही साझा की है। नीतीश चाहते हैं कि तेजस्वी जेल चले जाएं और वह अकेले बैठकर बिहार में सरकार चलाएं। नीतीश का मकसद तेजस्वी की पार्टी राजद को हाईजैक करने का है। उन्होंने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि आईआरसीटीसी घोटाला में तेजस्वी यादव के खिलाफ ललन सिंह ने ही सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए थे।

टॅग्स :बिहारपटनालालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवनीतीश कुमारBJPआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट