लाइव न्यूज़ :

बिहारः सीएम से इस्तीफा देकर नीतीश जाएंगे राज्यसभा! बनाए जा सकते हैं उप राष्ट्रपति, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2022 17:11 IST

सियासी गलियारे में चल रही चर्चाओं के अनुसार इस वर्ष होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से नीतीश कुमार को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

Open in App
ठळक मुद्देदेश के उप राष्ट्रपति बनते हैं तो वे राज्यसभा के सभापति भी हो जाएंगे.राबड़ी देवी ने राजसभा भेजे जाने का समर्थन किया है.अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाते हैं तो कौन रोकेगा?

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या राज्यसभा जाएंगे? सूबे की सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर भरोसा करें तो नीतीश कुमार चारों सदन का अनुभव लेना चाहते हैं. अभी तक वह विधायक, लोकसभा के सदस्य रहने के बाद अब वह विधान पार्षद हैं. अब सिर्फ राज्यसभा जाना बाकी रह गया है.

इस चर्चा के बाद सूबे में सियासी बयानबाजी तेजी हो गई है. सूबे सियासी गलियारे में चल रही चर्चाओं के अनुसार इस वर्ष होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से नीतीश कुमार को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर नीतीश कुमार देश के उप राष्ट्रपति बनते हैं तो वे राज्यसभा के सभापति भी हो जाएंगे. इसी कारण उनके राज्यसभा जाने की बातें की जा रही है.

एक दिन पहले ही नीतीश कुमार से कुछ मीडियाकर्मियों की हुई बातचीत में उनसे राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों में राजसभा जाने की बात की थी. नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि इन दिनों जो वे अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र में बाढ़ का दौरा कर रहे हैं तो क्या आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नालंदा से उम्मीदवार हो सकते हैं?

इसपर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और ये दौरा 2019 से प्रस्तावित था. लेकिन पिछले दो सालों में कोरोना के कारण संभव नहीं हो पाया. इसी क्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य सभा जाएंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसी इच्छा है, लेकिन फिलहाल तो यहां की बागडोर की जिम्मेवारी है. अर्थात नीतीश कुमार अगर उप राष्ट्रपति बनते हैं तो वे राज्यसभा में सभापति के रूप में जा सकते हैं. 

वहीं, अब इस मुद्दे पर राबड़ी देवी ने उन्हें राजसभा भेजे जाने का समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश जाते हैं तो उन्हें कौन रोकेगा? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर राज्यसभा जाना चाहते हैं तो जल्दी चले जाएं. कोई नहीं चाहता है कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति करें.

इस प्रश्न पर कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के दावेदार हो सकते हैं? इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि वह जो बनना चाहते हैं, बनें, लेकिन बिहार छोड़ दें. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई मना नहीं करेगा. सब यही चाहेंगे की वे जाएं. इसके साथ ही राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में लगातार अपराधी की घटनाएं बढ़ रही हैं.

सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार को उप राष्ट्रपति बनाने के लिए भीतरखाने भाजपा की ओर से भी बातें चल रही है. अगर ऐसा हुआ तो बिहार में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी किसी भाजपा नेता को सौंपी जा सकती है. वहीं जदयू को केंद्र सरकार में कुछ अहम मंत्रालय भी मिल सकता है. साथ ही नीतीश के राष्ट्रपति बनने से बिहार में भाजपा के सामने सबसे बडे़ प्रतिद्वंद्वी के रूप में राजद ही होगा. 

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारराबड़ी देवीजेडीयूBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट