पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की जय नहीं बोलेंगे, बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बोले-जरूरत पड़ी तो मुर्दाबाद करने को भी तैयार...

By एस पी सिन्हा | Published: January 30, 2022 05:56 PM2022-01-30T17:56:37+5:302022-01-30T17:58:22+5:30

वीआईपी अध्यक्ष और मंत्री मुकेश सहनी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.

bihar Minister and VIP chief Mukesh Sahni PM Narendra Modi and CM Yogi ki Jai not speak government ready  | पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की जय नहीं बोलेंगे, बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बोले-जरूरत पड़ी तो मुर्दाबाद करने को भी तैयार...

मेरा समाज मुझे मुख्यमंत्री भी बना सकता है. ऐसा थोड़े ही है कि मुकेश सहनी में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है.

Highlightsभाजपा के एक सांसद ने कहा कि मुझे मिट्टी में मिला देंगे. मेरी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का दावा कर रहे हैं.अगली दफे 30 विधायक जीतेंगे.

पटनाः बिहार में भाजपा के सहारे मंत्री बनकर बैठे वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने अब भाजपा के खिलाफ खुलकर सामने आ गये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी उनकी पीठ में खंजर भोंका है, वह मेरी हत्या भी करा सकती है. सहनी ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी और योगी की जय नहीं बोलेंगे, जरूरत पड़ी तो उनका मुर्दाबाद करने को भी तैयार हैं.

 

उन्होंने कहा कि यूपी में उनकी पार्टी पूरे दम के साथ उतरेगी और जरूरत पड़ी तो उनका मुर्दाबाद करने को भी तैयार हैं. मुकेश सहनी ने भाजपा को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं, भाजपा का वश चलेगा तो मेरी हत्या भी हो सकती है, लेकिन मुझे इसका डर नहीं है. मैं लड़ाई लड़ने वाला आदमी हूं, मेरी लड़ाई चलती रहेगी.

सहनी ने कहा कि भाजपा कह रही है कि वो मुझे मिट्टी में मिला देंगे. मैंने कहा है कि मुझे कबूल है. मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन योगी की जय नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर मेरी मांग मान लेती है, तो ठीक है वर्ना हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. सहनी ने कहा कि भाजपा के एक सांसद ने कहा कि मुझे मिट्टी में मिला देंगे. मैंने कहा है कि मुझे कबूल है.

उन्होंने कहा कि राजनीति में दोस्त और दुश्मन बनते रहते हैं. कल तक मैं भाजपा का दोस्त था. कल उसने मुझे बाहर निकाल दिया, अब मैं भाजपा का दोस्त नहीं रहा. सहनी ने कहा कि वो मेरी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का दावा कर रहे हैं.

वे ये काम भी करके देख लें, मैं इससे डरने वाला नहीं हूं. कोई पार्टी विधायक के बल पर नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि कोई अगर मेरा तीन विधायक तोड़ेगा, तो अगली दफे 30 विधायक जीतेंगे. मेरे 130 विधायक भी जीत सकते हैं और फिर मेरा समाज मुझे मुख्यमंत्री भी बना सकता है. ऐसा थोड़े ही है कि मुकेश सहनी में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है.

इस बिहार का तो इतिहास है कि जिसको कुछ नहीं पता वह भी मुख्यमंत्री बना है. निषाद समाज के नेता को तो बहुत समझदारी है. हम तो दुनिया जीतने वाले लोग हैं. सहनी ने कहा कि बोचहां में उनकी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली हुई है.

उस सीट पर भाजपा अपना उम्मीदवार उतारने की बात कर रही है, लेकिन वीआईपी उस सीट पर अपना दावा नहीं छोड़ेगी. भाजपा ने समर्थन दिया तो स्वागत करूंगा वर्ना चुनाव मैदान में भी उसका स्वागत करने को तैयार हूं. भाजपा को समझ लेना चाहिये कि सूरज पूरब के बदले पश्चिम से निकल सकता है. 

Web Title: bihar Minister and VIP chief Mukesh Sahni PM Narendra Modi and CM Yogi ki Jai not speak government ready 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे