पटनाः कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब अपनी सक्रियता बढा दी है। पार्टी कार्यालय जाने से लेकर नेताओं के साथ बैठक कर नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज दूसरे दिन भी पार्टी के विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हमलोग को जनता के बीच नहीं जाने दे रही है, जबकि जनता हमसे उम्मीद लगाए बैठी है। हमें उनके बीच जाने से रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली से लौट रहा था तो उस वक्त मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी से कहा था कि लोग आपको देखना चाहते हैं, सुनना चाहते हैं। विधायकों से भी उन्होंने कहा कि उनकी (लालू) भी इच्छा आपसे मिलने की है। डॉक्टर की अनुमति से हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को पटना लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तो स्थापना दिवस के कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लालू जी जुडेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर तमाम कार्यकर्ताओं और विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि लालू प्रसाद यादव जब वर्चुअल माध्यम से जुडें़ तो ऐसी व्यवस्था करिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनको सुन सके।
तेजस्वी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमें सभी का प्यार मिला। इस बार समीकरण एमवाई का नहीं ए टू जेड का है। इसलिए हमें सभी का मान रखना है और सब को लेकर चलना है। हम लोग चुनाव में जब गए थे तो उस वक्त हम लोग अपने एजेंडे पर ही गए और उसी पर चुनाव लडा। बेरोजगारी को लेकर हम लोग चुनाव में उतरे थे। हमने कहा था 10 लाख नौकरी देंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि यह कहां से देंगे और भाजपा ने कहा कि 19 लाख रोजगार देंगे।
विधायकों से की वैक्सीन लेने की अपील
तेजस्वी ने विधायकों से कहा कि आप सभी लोग वैक्सीन ले लीजिए, क्योंकि आप लोग जनता के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी बार जब लॉकडाउन लगा उसी समय लालू प्रसाद यादव को बेल मिली और हम दिल्ली चले गए। दिल्ली में और बिहार में लॉकडाउन लग गया और उसके बाद यह लोग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को खोज रहे हैं। हमने दिल्ली से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि लगता है कि लोगों का भरोसा आप पर से उठ चुका है। इसलिए जनता हमें खोज रही है। उन्होंने कहा की हमने गवर्नर साहब के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा था कि कोरोना पर एक कमेटी बननी चाहिए, लेकिन आज तक वह कमेटी नहीं बनी। हमने उस वक्त अपना आवास भी दे दिया था। हम लोग को आने वाले समय में काम करते रहना है। चुनाव आता जाता रहता है, लेकिन काम हमेशा करना चाहिए। जीत हो या हार हो सभी को जनता की मदद करनी चाहिए।
संगठन में सक्रिय नहीं रहने वालों पर एक्शन
उन्होंने कहा कि जगदा बाबू से भी कहेंगे की जो संगठन से जुड़ा हुआ है और वह सक्रिय नहीं है। उस पर आप कड़ा एक्शन लीजिए। अगर पार्टी के खिलाफ कोई काम करता है तो सुपर एक्शन लीजिये। पार्टी है तो हम सब हैं पार्टी मां होती है।
जदयू ने साधा तेजस्वी पर निशाना
उधर, तेजस्वी आवास पर हुई विधायक दल की बैठक के बाद जदयू ने निशाना साधा है। पार्टी ने कहा है कि तेजस्वी यादव मंत्रालय भी बांट चुके हैं, अब बस मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण बाकी है। जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर कहा, 'विधायक दल की बैठक सम्पन्न, नेता चुन लिया गया, मंत्रालय बंटे। अब बस मुख्यमंत्री पद की शपथ बाकी। अगली आपदा के पहले तेजस्वी यादव पहुंचेंगे बुरुंडी, लेंगे लूट-खसोट और जंगलराज स्थापना की शपथ। 2000 की गड्डियों से बनेगा स्टेज। विश्व भर से आएंगे सभी स्वयंभू नेता! जय हो!.'। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'वाह तेजस्वी बाबू, दिल्ली से आते ही खूब फड़फड़ा रहे हैं। समाजवाद किसे कहते है, इसका ए-बी-सी-डी भी जानते हैं आप क्या? घोटालेबाज, चार्जशीटेड लोगों के मुंह से समाजवाद पर बयानबाजी अच्छी नही लगती। आप एक ऐसे हवाबाज है जिसे सिर्फ एक चीज पता है, वो है- ट्वीटरवाद'।