बिहार के गोपालगंज जिले के चीनी मिल का बॉयलर फटने से चार लोगो की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
गोपालगंज में सासामुसा सुगर मिल में हुआ है। इस समय चीनी मिलों में पेराई की सीजन चल रहा है। बुधवार की रात करीब 11 बजे मिल में एक तेज धमाका हुआ और चारों ओर अफरातफरी मच गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बॉयलर फटा उस वक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी मिल में काम कर रहे थे। बॉयलर से निकली आग और गर्म पानी की वजह से वहां काम करने वाले कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
घायल मजदूरों को गोपालगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं कुछ को पीएमसीएच के लिए रेफर किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि इससे पहले नवंबर में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी में एक बॉयलर फटने से 18 लोगों की मौत हुई थी।