वह केवल अपनी तारीफ करने में लगे हुए हैं, सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: March 29, 2023 05:25 PM2023-03-29T17:25:34+5:302023-03-29T17:26:31+5:30

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए बुधवार को कहा कि वह अदालत के आदेश से जुड़े मामलों में ऐसा करने से बचते हैं।

bihar CM Nitish Kumar target PM narendra Modi He is only engaged in praising himself | वह केवल अपनी तारीफ करने में लगे हुए हैं, सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तर्क की खिल्ली उड़ाई कि ‘भ्रष्टाचारी हाथ मिला रहे हैं।’

Highlightsनीतीश कुमार ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है। मौजूदा समय में विपक्ष को एकजुट करने की जरूरत है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तर्क की खिल्ली उड़ाई कि ‘भ्रष्टाचारी हाथ मिला रहे हैं।’

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को फिर से भाजपा पर जमकर निशाना साधा। विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि जब हम उन्हें छोड़कर इधर आ गए तो फिर से केस मुकदमा का दौर शुरूहो गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि पहले की केंद्र सरकार की हम तारीफ करते हैं और वे (मोदी) हैं कि सिर्फ अपने काम की तारीफ करते हैं। 

 

नीतीश कुमार ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों की हम काफी तारीफ करते हैं। उन्होंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया। हिंदू मुस्लिम सबके वे पक्ष में रहते हैं। ये (मोदी) लोग क्या कर रहे है अब ये लोग जानें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे (मोदी) कोई काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं।

जब हमलोग विकास का काम करते हैं, जनहित में काम करते हैं। हमलोग जो भी बिहार में बढ़िया काम करते हैं, उसकी कहीं खबर नहीं रहती है जो हमारे खिलाफ बोलता है उसकी खूब खबर छपती है। कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए बुधवार को कहा कि वह अदालत के आदेश से जुड़े मामलों में ऐसा करने से बचते हैं।

हालांकि, नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है। नीतीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मौजूदा समय में विपक्ष को एकजुट करने की जरूरत है और वह मुद्दे को लेकर कांग्रेस के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तर्क की खिल्ली उड़ाई कि ‘भ्रष्टाचारी हाथ मिला रहे हैं।’

नीतीश कुमार ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ बातें करते रहना उनकी (मोदी की) आदत है। ये लोग केवल आत्म-प्रशंसा में विश्वास रखते हैं। वे दूसरों के बारे में अच्छा नहीं बोल सकते। हम अपना काम करते हैं लेकिन दूसरों के अच्छे काम की सराहना भी करते हैं। केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल के दौरान जो कुछ हासिल हुआ था, वह मुझे हमेशा याद रहा है। ’’

गौरतलब है कि नीतीश कुमार वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल रहे थे। उन्होंने मोदी पर यह कहते हुए कटाक्ष किया कि ‘उन्हें भ्रष्टाचार पर बोलते समय एक रिकॉर्ड रखना चाहिए कि वह किस प्रकार के लोगों के साथ गठबंधन करते हैं।’

नीतीश कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अब जब मैंने तेजस्वी और उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किया है तो उन्हें एक बार फिर उन मामलों में फंसाया जा रहा है, जिनमें जांचकर्ता बीते वर्षों में कोई साक्ष्य नहीं जुटा सके हैं।’’

राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में नीतीश कुमार की “चुप्पी” से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं कभी भी किसी ऐसे मामले पर नहीं बोलता जिसमें अदालत का आदेश शामिल हो। मैंने अतीत में ऐसा कभी नहीं किया है। इसके अलावा, मेरी पार्टी पहले ही संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से बोल चुकी है।’’ 

Web Title: bihar CM Nitish Kumar target PM narendra Modi He is only engaged in praising himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे