पटना: बिहार में नीतीश सरकार के द्वारा विभिन्न आयोगों में केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदारों को जगह दिए जाने को लेकर सूबे की सियासत गर्म है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अब दामाद आयोग के बाद अब जीजा और मेहरारू आयोग का गठन कर लें। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को भी जमकर सुनाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जमाई आयोग तो बिहार में बना ही है साथ में जीजा आयोग भी बना दीजिए। जीजा आयोग में चिराग पासवान के जीजा बनेंगे। संतोष मांझी के जीजा बनेंगे और एक सांसद के पति भी बनेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि इसके साथ ही मेहरारू आयोग का भी गठन कर देना चाहिए। कहां कहां जो अधिकारी लोग अपनी धर्मपत्नी को एडजस्ट करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो उनको ये सब तो दिखता नहीं है आते हैं और हम लोगों को गाली देकर चले जाते हैं। खुद के दल में क्या हो रहा है? इसपर चू तक नहीं निकल रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक आरएसएस कोटा है, हम मुख्यमंत्री से जानना चाहते हैं कि कितने मंत्री हैं जो आरएसएस कोटा से हैं, जरा बता दीजिए। बिहार में जो चुनाव नहीं जीतता वो भी प्रवचन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकाल खत्म होने के बाद भी दो बार घसीट के मंत्री बनाया गया और वो लोग आज प्रवचन दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने मंत्री अशोक चौधरी पर बिना नाम लिए इशारों इशारों में हमला बोलते हुए कहा जो खुद किसी और कोटे से हैं, बेटी किसी और कोटे से हैं और दामाद किसी और कोटे से है। ये तो अद्भुत है सच में बहुत टैलेंट है, कहां मना कर रहे टैलेंट नहीं है। उन्होंने कहा कि मेहरारू आयोग का गठन और जीजा आयोग का गठन जल्द से जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करें। अचेत अवस्था में कहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जो भूजा पार्टी वाले लोग हैं वो मुख्यमंत्री के इस अवस्था को देख कर खुश हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है इसकी चिंता तो सरकार को नहीं है। देश के प्रधानमंत्री सिर्फ लोगों को राशन बांटकर ही खुश हो रहे हैं। शिक्षा, रोजगार, नौकरी इन सब मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए। नरेंद्र मोदी परिवारवाद की बात करते हैं, जहां बिहार में आकर देखें कि क्या हो रहा है। स्पेशल अरेंजमेंट कर आयोग बनाए जा रहे हैं।