लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः ‘जंगलराज’ को याद कीजिए तेजस्वी?, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा- मुख्यमंत्री तो छोड़िए विपक्ष की कुर्सी पाने लायक सीट भी नहीं मिलेंगी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 28, 2025 13:22 IST

Bihar Assembly Elections 2025: जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बयान में कहा कि बिहार की जनता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ‘जंगलराज’ को याद कर अभी भी सिहर उठती है जब दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं होती थी और फिरौती के लिए लोगों का अपहरण होता था।

Open in App
ठळक मुद्देलालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल हुए बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिलेंगी, जिससे तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकें। बिहार की जनता 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मुक्त सरकार बनाने जा रही है।

नई दिल्लीः जनता दल (यूनाईटेड) ने बिहार में राजग मुक्त सरकार बनाने के दावे के लिए शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को इतनी सीट भी नहीं मिलेगी कि वह नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल कर सके। जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बयान में कहा कि बिहार की जनता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ‘जंगलराज’ को याद कर अभी भी सिहर उठती है जब दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं होती थी और फिरौती के लिए लोगों का अपहरण होता था।

उन्होंने कहा, ‘‘लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल हुए बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है। राजद को आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिलेंगी, जिससे तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकें।’’ ज्ञात हो कि तेजस्वी ने पिछले दिनों दावा किया था कि बिहार की जनता 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मुक्त सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा था, ‘‘नीतीश कुमार हमारे बुजुर्ग हैं, इसलिए हम आदर-सम्मान करते हैं। लेकिन, अब वह बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं।

वह योग्य नहीं रह गए... थके हुए हैं। उनके पास बिहार के लिए ना कोई दृष्टिकोण है और ना ही कोई खाका।’’ प्रसाद ने तेजस्वी यादव को ऐसे बयान देने से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष महज मीडिया में सुर्खियां पाने के लिए ‘अनाप-शनाप’ बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार की जनता राजद की सच्चाई को जानती है और वह उनके झूठ में फंसने वाली नहीं है।

आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता परिवारवादी पार्टी राजद को राजनीतिक तौर पर सबक सिखाने का काम करेगी।’’ जद (यू) प्रवक्ता ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि इस दौरान यह राज्य 118 जातीय नरसंहारों का गवाह बना जबकि नीतीश कुमार ने उसी बिहार को ‘संवारने’ का काम किया है, जिससे आज लोग बेखौफ और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों के कल्याण के लिए काम किया और उन्हें समाज में सम्मान दिलाया। तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में जहां बिहार से नौकरी, रोजगार और बेहतर शिक्षा के लिए लोगों का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ, वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘सात निश्चय-द्वितीय’ के तहत राज्य में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन वादे से अधिक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया जाएगा जबकि 24 लाख रोजगार देने के वादे से अधिक 34 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले हैं और बड़े पैमाने पर जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है जिससे यहां के विद्यार्थी अपने राज्य में रहकर ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनावबिहारपटनालालू प्रसाद यादवनीतीश कुमारतेजस्वी यादवराबड़ी देवीBJPआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल