लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनाव: लोजपा-जदयू में जारी कलह से बेफिक्र चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा, कहा- जीत एनडीए की होगी

By एस पी सिन्हा | Updated: September 5, 2020 18:00 IST

माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर के महीने में कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग ने भी शुक्रवार को साफ कर दिया कि 29 नवंबर से पहले बिहार में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि एनडीए में शामिल सभी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा और जदयू में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भले ही लोजपा और जदयू के बीच टकराव खत्म होता नहीं दिख रहा हो, लेकिन भाजपा इस मसले पर बिल्कुल शांत है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि एनडीए में शामिल सभी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और हम तीन-चौथाई बहुमत के साथ विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान या फिर लोजपा को लेकर कोई बहस का सवाल पैदा नहीं होता है क्योंकि यह एनडीए में शामिल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा और जदयू में सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में भाजपा का संसदीय दल फैसला करेगा.

माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर के महीने में कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग ने भी शुक्रवार को साफ कर दिया कि 29 नवंबर से पहले बिहार में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे में भाजपा ने आज बिहार चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की. इस समिति में पार्टी के कई चेहरों को जगह दी गई है. चुनावी प्रबंधन के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और सांसद नित्यानंद राय साथ ही साथ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की मौजूदगी में इस समिति की घोषणा की. यहां बता दें कि नित्यानंद राय को बिहार में चुनाव प्रबंधन समिति का जिम्मा दिया गया है. चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष के तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय काम करेंगे. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल पांडे को बनाया गया है, वही चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष के तौर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार और चुनाव प्रचार के अध्यक्ष के तौर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को जिम्मा दिया गया है.

संजय जयसवाल ने कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा बिल्कुल सही समय पर हो जाएगा और सबके सामने इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए बिल्कुल एकजुट है और हम दो तिहाई सीटों पर जीत हासिल करेंगे. संजय जायसवाल ने एनडीए में खटास की आ रही खबरों को खारिज करते हुए कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं बचता है. भाजपा ने आज जो सूची जारी की है उसके मुताबिक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. सह संयोजक की जिम्मेवारी जनक चमार, सम्राट चैधरी और राजेन्द्र गुप्ता को दी गई है. राजीव प्रताप रूड़ी और शाहनवाज हुसैन प्रचार निर्माण समिति में सह प्रमुख की भूमिका में होंगे. सूची के मुताबिक नीतीश मिश्रा, मिथिलेश तिवारी और ऋतुराज सिन्हा को चुनाव घोषणा पत्र समिति के सह प्रमुख की जिम्मेवारी दी गई है. भाजपा विधान पार्षद संजय मयूख को मीडिया विभाग का प्रमुख बनाया गया है. विशेष संपर्क समिति की जिम्मेवारी जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को बनाया गया है.

यहां बता दें कि महागठबंधन छोडकर नीतीश कुमार के साथ चुनाव लडने का ऐलान करने वाले जीतन राम मांझी इन दिनों चिराग पासवान पर हमलावर हैं. चिराग पासवान और उनकी पार्टी ने जदयू के लिए जो तेवर अपना रखा है. उसका काउंटर अब मांझी कर रहे हैं. हालांकि भाजपा हर बार इस बात को दोहराते रही है कि बिहार एनडीए में तीन दल शामिल हैं. भाजपा के अलावे जदयू और लोजपा तीनों दलों के गठजोड से ही बिहार में एनडीए चल रहा है.

टॅग्स :विधान सभा चुनाव २०२०बिहार विधान सभा चुनाव २०२०भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतजदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव होंगे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, 4 दिसंबर को हो सकता है औपचारिक ऐलान

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर