लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा उपचुनाव: मोकामा में वोटिंग से पहले मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत, पंडारक प्रखंड की घटना

By विनीत कुमार | Updated: November 3, 2022 11:02 IST

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। इस बीच मोकामा में एक मतदानकर्मी की देर रात हार्ट अटैक से मौत की जानकारी सामने आई है।

Open in App
ठळक मुद्देमोकामा के पंडारक प्रखंड में बूथ संख्या 46 पर तैनात एक मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत।मृतक कर्मी की पहचान धनरूआ थाना इलाके के बड़की धमौल गांव निवासी के रूप में हुई है।मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 2.81 लाख से अधिक मतदाता आज करेंगे मतदान, 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मोकामा: बिहार विधानसभा की दो सीट-मोकामा और गोपालगंज-के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहे हैं। मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 2.81 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस क्षेत्र में सुचारू मतदान के लिए 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सबके बीच मोकामा में वोटिंग की शुरुआत से पहले एक पोलिंगकर्मी की अचानक मौत से हड़कंप मच गया।

मोकामा में मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत

पोलिंगकर्मी की मतदानकर्मी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना के बावजूद मतदान की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा है। सामने आई जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात मोकामा के पंडारक प्रखंड में मानिकपुर मध्य विद्यालय- बूथ संख्या 46 पर तैनात एक मतदानकर्मी को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान धनरूआ थाना इलाके के बड़की धमौल गांव निवासी के रूप में हुई है।

बता दें कि गोपालगंज और मोकामा में वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार रात को ही विभिन्न बूथों पर पहुंच गई थी ताकि गुरुवार सुबह समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

मोकामा में दिलचस्प लड़ाई

मोकामा सीट से राजद की नीलम देवी और भाजपा की सोनम देवी सहित कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें चार पुरूष और दो महिलाएं हैं। मोकामा में उपचुनाव राजद विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया जा रहा है। राजद ने उनकी पत्नी नीलम देवी को मैदान में उतारा है।

बाहुबली से नेता बने अनंत सिंह ने मोकामा सीट पर मुख्यमंत्री कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर दो बार, एक बार निर्दलीय तथा 2020 में राजद उम्मीदवार के रूप में अपना कब्जा बरकरार रखा था।

दूसरी ओर मोकामा में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी स्थानीय बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं। सोनम देवी के पति अनंत सिंह का विरोध करते रहे हैं और उन्हें पूर्व सांसद सूरज भान सिंह का विश्वासपात्र माना जाता है। बाहुबली से नेता बने सूरज भान सिंह ने 2000 के विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को हराकर राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा था। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :बिहार समाचारमोकामाअनंत सिंहआरजेडीभारतीय जनता पार्टीगोपालगंज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की