लाइव न्यूज़ :

भाजपा को यूसीसी पर तगड़ा झटका, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा, "विविधता भारत की ताकत, हम इसके खिलाफ हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 2, 2023 13:51 IST

यूसीसी के मुद्दे पर पीएम मोदी और भाजपा को उस समय झटका लगा, जब एनडीए के सहयोगी दल नेशनल पीपल्स पार्टी के प्रमुख और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इसका विरोध कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देयूसीसी को लेकर भाजपा और पीएम मोदी को लगा एनडीए के सहयोगी दल से झटका एनडीए की सहयोगी नेशनल पीपल्स पार्टी और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने किया विरोधसीएम संगमा ने कहा कि यूसीसी उन सिद्धांतों के खिलाफ है, जिन पर इस देश की नींव रखी गई है

शिलांग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर छेड़ी गई बहस को उस समय भारी धक्का पहुंचा, जब पूर्वोत्तर में एनडीए के सहयोगी दल नेशनल पीपल्स पार्टी के प्रमुख और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इसका विरोध कर दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने बीते शनिवार को कहा कि यूपीसी "भारत के विचार" के खिलाफ है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा, "मेरी पार्टी की सोच यूसीसी के विषय में भाजपा से अगल है। यूसीसी उन मूल सिद्धांतों और विचारों के खिलाफ है, जिन पर इस देश की स्थापना हुई थी।" उन्होंने कहा, "इस देश की ताकत सदैव से विविधता में रही है। इस लिहाज से यूसीसी उस भावना के खिलाफ है। हालांकि यूसीसी पर अभी चर्चा के शुरुआती दिन हैं और क्योंकि हम नहीं जानते कि यूसीसी का अंतिम यूसीसी कैसा होगा। इसलिए उसे देखे बिना ज्यादा कुछ कहना मुश्किल होगा।"

मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी की राय है कि यूसीसी उन मूल सिद्धांतों और विचारों के खिलाफ है, जिन पर देश की नींव रखी गई है। वहीं यूसीसी पर पूर्वोत्तर की आपत्ति के संबंध में बोलते हुए सीएम संगमा ने कहा, "हमारे यहां मातृसत्तात्मक समाज हैं। यह हमेशा हमारी ताकत और हमारी संस्कृति का आंतरिक हिस्सा रहा है। हमारी सांस्कृतिक पहचान नहीं बदल सकती। एक राजनीतिक दल के रूप में जो भी अपनी जड़ों से जुड़ा है, अपनी मिट्टी से जुड़ा हुआ है, वो इस बात को मानता और समझता है कि यह हमारी मजबूत संस्कृति है, जिसे कोई कानून नहीं बदल सकता है।"

उन्होंने कहा, "हम अपनी संस्कृति या अपने तरीकों में बदलाव नहीं करेंगे। हालांकि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यूसीसी ड्राफ्ट के वास्तविक शब्द क्या होंगे। हालांकि में अब भी इस बात को दोहरा रहा हूं कि यह अवधारणा भारत के विचार में फिट नहीं बैठती है। इस देश को इसकी विविधता से परिभाषित किया जाता है और यूसीसी भारत के इस विचार को खतरे में डालता है। इस विषय पर हमारी पार्टी यही सोचती है।"

मालूम हो बीते 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूसीसी के पक्ष में बेहद मजबूत तर्क रखा था और कहा था कि जब भारत का संविधान सभी के लिए समानता की बात करता है तो देश को "दो कानूनों" के साथ नहीं चलाया जा सकता है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा था, "क्या एक परिवार चलेगा अगर सदस्यों के लिए दो अलग-अलग नियम हों? तो एक देश कैसे चलेगा? हमारा संविधान भी लोगों को धर्म, जाति और पंथ के समान अधिकारों की गारंटी देता है।"

टॅग्स :Conrad SangmaUniform Civil Codeराष्ट्रीय रक्षा अकादमीNDA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील