लखनऊ: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बीएससी (ऑनर्स) बायो और बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स का कटऑफ लिस्ट जारी हो गया है।
ऐसे में चयनित छात्रों के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2022 तय की गई है। इससे पहले बीएचयू ने गुरुवार को बीए सामाजिक विज्ञान, बीए आर्ट्स व बीए शास्त्री की पहली सूची जारी की थी।
कितना निकला है कटऑफ लिस्ट
बीएचयू की ओर से जारी किया हुआ कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार, मेन कैंपस वाले BSc मैथ ग्रुप का जनरल कटऑफ 391.42 अंक आया है। वहीं अगर बात OBC का तो उसका 363 अंक, SC का 246 अंक, ST का 149 अंक और EWS का 344 अंक रहा है।
अगर बात करें बीएचयू के महिला महाविद्यालय के जनरल कटऑफ को तो उसका 388.10 अंक कटऑफ आया है। वहीं महिला महाविद्यालय के OBC का 354 अंक, SC का 236 अंक, ST का 150 अंक और EWS 355 अंक आया है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने BSc बायो ग्रुप के मेन कैंपस के जनरल कटऑफ को 459.27 अंक रखा है। ऐसे में बीएचयू ने OBC में 423.52 अंक, SC में 320 अंक, ST में 250 अंक और EWS में 437.26 अंक बतौर कटऑफ रखा है।
वहीं अगर महिला महाविद्यालय की बात हो तो इसका जनरल कटऑफ 453.66 अंक गया है। इसके साथ OBC में 408 अंक, SC में 310 अंक, ST में 246 अंक और EWS में 420 अंक तक का कटऑफ जारी किया गया है।
BA-LLB और B.Com की मेरिट लिस्ट भी हो गई है तैयार
आपको बता दें कि BA-LLB और B.Com की मेरिट लिस्ट भी तैयार हो गई है, लेकिन अभी तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में इसे लेकर यह बात सामने आ रही है कि इस का भी मेरिट लिस्ट जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, अभी केवल सेलेक्टेड कैंडिडेट को ही उनके पर्सनल ईमेल पर एडमिशन से जूड़ी जानकारियां भेजी जा रही है।