लखनऊः ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना के शौर्य को सलामी देने के लिए अपने सरकारी आवास से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को रवाना किया. सीएम योगी ने हाथ में तिरंगा लेकर कुछ दूर तक यात्रा का नेतृत्व भी किया. इसके पूर्व उन्होने पाकिस्तान को खूब लताड़ा. उन्होने कहा कि भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले के जनाजे में भी कोई रोने वाला नहीं होगा. पिछले कई दशक से पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद का बीज बोने का काम कर रहा है.
एक समय ऐसा आएगा जब आतंकवाद ही पाकिस्तान को निगल लेगा. आज पाकिस्तान पूरी तरह से खोखला हो चुका है. उनका कोई दीन-ईमान नहीं है. बीते दिनों दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान के मंत्री और सैन्य अधिकारी कैसे आतंकवादियों के जनाजे में शामिल हो रहे हैं. जबकि भारत आपने सैनिकों के शौर्य का सम्मान करते हुए शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल रहा है.
सेनाओं ने पराक्रम का लोहा मनवाया
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों, नौजवानों का अभिनंदन भी किया. उन्होने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है.
यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में वीभत्स व बर्बर घटना को अंजाम दिया था, जिसकी निंदा देश-दुनिया ने की थी, लेकिन आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान व उसके आका मौन रहे. पाकिस्तान की हिमाकत का हमारी थल, वायु व नौसेना के बहादुर जवानों ने मजबूती से जवाब दिया.
इसके साथ ही दुनिया को भी संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं. सीएम आवास से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में करीब पांच हजार लोग शामिल हुए. इस यात्रा के साथ योगी सरकार के तमाम मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
यात्रा को बृजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी में भी संबोधित किया
इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भारत के अमन चैन को छेड़ने का काम किया था, भारतीय सेनाओं ने उसे मिट्टी में मिलाने का काम किया है. तीनों सेनाओं ने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और अब आपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों के शिविरों को बर्बाद करने का काम किया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना था कि हमारी सेनाओं ने शौर्य व पराक्रम के जरिए जो ऑपरेशन सिंदूर करके दिखाया है, उसी के सम्मान में यह भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकल रही है. चौधरी ने कहा कि अभी तक आतंकवादी घटना की निंदा होती थी, अब हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेनाओं ने उसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया है.भारत की 140 करोड़ की जनता को पीएम का संदेश भी है.