लाइव न्यूज़ :

भारत बंद से ओडिशा में जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त, सड़क और रेल यातायात हुए बुरी तरह से प्रभावित

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 28, 2022 14:17 IST

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और बैंक कर्मचारी संगठन की ओर से बुलाये गये दो दिवसीय संयुक्त भारत बंद के पहले दिन सुबह 6 बजे विभिन्न ट्रेड यूनियन नेता भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सरकारी कंपनियों के निजीकरण, मूल्य वृद्धि और केंद्र सरकार की अन्य नीतियों का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे।

Open in App
ठळक मुद्देभारत बंद के पहले दिन प्रदर्शनकारियों ने भुवनेश्वर में रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों को रोक दियाबंद आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, ईंधन कीमतों में वृद्धि और पीएफ ब्याज दरों में कमी के खिलाफ हैश्रम संगठनो का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया श्रम कानून मजदूरों के खिलाफ है

भुवनेश्वर: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और बैंक कर्मचारी संगठन की ओर से बुलाये गये दो दिवसीय संयुक्त भारत बंद के पहले दिन आज सोमवार को ओडिशा में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है।

जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे विभिन्न ट्रेड यूनियन नेता भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सरकारी कंपनियों के निजीकरण, मूल्य वृद्धि और केंद्र सरकार की अन्य नीतियों का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों को रोक दिया। इसके साथ ही भुवनेश्वर के बारामुंडा बस स्टैंड पर भी प्रदर्शनकारियों द्वारा बसों को रोके जाने की खबर है।

बंद के संबंध में ट्रेड यूनियन के महासचिव सुरेश राउतराय ने कहा, “हम सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और पीएफ में ब्याज दरों में कमी के खिलाफ यह विरोध कर रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा लाया गया श्रम कानून मजदूरों के खिलाफ है। देश को कॉरपोरेट्स के हवाले कर दिया गया है। हम सरकार के इस सांठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ हैं।"

ट्रेड यूनियनों के सदस्यों ने तख्तियां और बैनर लिए शहर भर में फैल कर सड़क जाम कर दिया। भुवनेश्वर में कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर आचार्य विहार फ्लाईओवर, कम्युनिकेशन प्वाइंट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर ट्रक और बसों सहित सैकड़ों वाहन फंसे रहे क्योंकि आंदोलनकारियों ने सड़क जाम कर दिया था।

सूचना के मुताबिक भारत बंद के कारण ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है। आंदोलन के कारण भुवनेश्वर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

बालासोर, कटक, बरहामपुर, संबलपुर और राउरकेला जैसे अन्य जिलों में भी आंदोलनकारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन के कारण सामान्य जनजीवन बाधित किये जाने की खबरें मिल रही हैं।

इस आंदोलन के कारण ओडिशा में बैंकिंग, बीमा, आयकर, डाक सेवाएं, दूरसंचार, बिजली, तेल, इस्पात, कोयला और तांबा जैसे क्षेत्र भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक ने पहले ही बयान जारी करके कहा था कि 28 और 29 मार्च को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है।

हालांकि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और बैंक कर्मचारी संगठन ने शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों जैसे आपातकालीन सेवाओं को इस बंद से प्रदान की हुई है। उसके बावजूद भुवनेश्वर में कुछ स्कूलों ने सोमवार को कक्षाएं शुरू करने की बजाय इसे 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।

भुवनेश्वर में उत्कल विश्वविद्यालय और रमा देवी महिला विश्वविद्यालय ने भी 28 और 29 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

टॅग्स :भारत बंदओड़िसाBhubaneswarमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई