‘बंगाल सैपर्स’ की टुकड़ी गणतंत्र दिवस परेड में करेगी मार्च

By भाषा | Published: January 25, 2021 03:43 PM2021-01-25T15:43:34+5:302021-01-25T15:43:34+5:30

'Bengal Sappers' contingent to march in Republic Day parade | ‘बंगाल सैपर्स’ की टुकड़ी गणतंत्र दिवस परेड में करेगी मार्च

‘बंगाल सैपर्स’ की टुकड़ी गणतंत्र दिवस परेड में करेगी मार्च

कोलकाता, 25 जनवरी ‘बंगाल सैपर्स’ रेजिमेंट की एक टुकड़ी नयी दिल्ली में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर परेड में हिस्सा लेगी।

इस संबंध में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि ‘बंगाल सैपर्स’ की टुकड़ी का नेतृत्व मेजर पीयूष शर्मा करेंगे। इस साल की परेड में शर्मा सैन्य टुकड़ी के इकलौते कमांडर होंगे जिन्हें सेना पदक (वीरता) प्राप्त हुआ है।

अधिकारी ने कहा कि ‘बंगाल सैपर्स’ की स्थापना सात नवंबर, 1803 को हुई थी और गणतंत्र दिवस परेड में 1950 में पहली बार लेफ्टिनेंट जनरल जे एस ढिल्लों ने टुकड़ी का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि सैन्य इंजीनियरिंग रेजिमेंट ने 1944 में बर्मा अभियान के तहत युद्ध के दौरान 1,153 फुट लंबा पुल तैयार किया था।

अधिकारी ने कहा कि टुकड़ी में चार जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शामिल हैं। इनमें सूबेदार कपिल शर्मा ने 2014 के एशियन गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया था। वहीं, सूबेदार सुनील कुमार ने साउथ एशियन गेम्स 2014 में नौकायन में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Bengal Sappers' contingent to march in Republic Day parade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे