लाइव न्यूज़ :

Bangladesh crisis: चंद मिनट में तैनात किए राफेल लड़ाकू विमान, भारत ने ऐसे दिया शेख हसीना को सुरक्षा कवच, अब एक्शन में सरकार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 6, 2024 11:04 IST

Bangladesh crisis: भारतीय वायु सेना और थल सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखी। बांग्लादेश से शेख हसीना को लेकर आ रहे विमान ने अपने निर्दिष्ट उड़ान पथ का पालन किया।

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश में मची राजनीतिक उथल-पुथल पर भारत ने बड़े करीब से नजर बनाई हुई हैभारत को शेख हसीना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी पड़ीदो राफेल लड़ाकू विमानों को बिहार और झारखंड में तैनात किया गया था

Bangladesh Protest Live Coverage:बांग्लादेश में मची राजनीतिक उथल-पुथल पर भारत ने बड़े करीब से नजर बनाई हुई है। सोमवार, 5 अगस्त को जैसे ही बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना ने सेना के विमान में देश छोड़ा, वैसे ही भारत को  शेख हसीना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी पड़ी। जैसे ही हसीना वायु सेना के जेट में भारत की ओर बढ़ीं, सुरक्षा एजेंसियां ​​सभी स्थितियों के लिए तैयार हो गई। 

सोमवार दोपहर करीब 3 बजे, भारतीय वायु सेना के राडार ने बांग्लादेश से भारतीय सीमा की ओर आ रहे एक विमान का पता लगाया जो बेहद कम ऊंचाई पर उड़ रहा था। भारतीय एजेंसियों को पता था कि विमान में हाई-प्रोफ़ाइल यात्री हैं इसलिए वायु रक्षा कर्मियों ने विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी। एएनआई के मुताबिक, सुरक्षा प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयर बेस पर 101 स्क्वाड्रन से दो राफेल लड़ाकू विमानों को बिहार और झारखंड में तैनात किया गया था।

भारतीय वायु सेना और थल सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखी। बांग्लादेश से शेख हसीना को लेकर आ रहे विमान ने अपने निर्दिष्ट उड़ान पथ का पालन किया। विमान और शीर्ष भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच लगातार संचार रहा। भारतीय  एजेंसियों द्वारा बारीकी से निगरानी की गई। 

खुफिया एजेंसी प्रमुख, जनरल द्विवेदी और इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन फिलिप मैथ्यू के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। मंगलवार, 6 अगस्त को भी केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। यह बैठक सुबह करीब 10 बजे संसद भवन में हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई लोग शामिल हुए।

बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। हसीना लंदन जाने की अपनी योजना के तहत सोमवार रात भारत पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी।

टॅग्स :बांग्लादेशशेख हसीनाराफेल फाइटर जेटइंडियन एयर फोर्सअजीत डोभाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्वशेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

भारतVIDEO: विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई नम आँखों से विदाई, पत्नी ने दिल झकझोर देने वाली विदाई दी, गन सैल्यूट से सम्मानित किया गया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई