लाइव न्यूज़ :

Azadi Ka Amrit Mahotsav: 12000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने फहराया तिरंगा, देशवासियों से की भावुक अपील

By आजाद खान | Updated: July 27, 2022 11:20 IST

Azadi Ka Amrit Mahotsav: इससे पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान पर लोगों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘इस साल, जब हम ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहे हैं, तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित करें। यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी।’’

Open in App
ठळक मुद्देआईटीबीपी के जवानों ने 12000 फीट पर तिरंगा फहराया है। जवानों ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों को भी तिरंगा फहराने को कहा है। इससे पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से ऐसे ही अपील की है।

Azadi Ka Amrit Mahotsav: लद्दाख में आईटीबीपी के जवानों ने बुधवार को जमीन से 12000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा को फहराया है। ऐसे में जहां देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के मनाया जा रहा है, इस दौरान इन जवानों इतनी ऊंचाई झंड़ा फहराते हुए लोगों से अपील भी की है। 

आईटीबीपी के जवानों ने फहराया 12000 फीट पर तिरंगा

आजादी का अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए आईटीबीपी के जवानों ने लोगों से यह अपील की है कि वे आने वाले 13 से 15 अगस्त को अपने घरों में भी तिरंगा को फहराए। आपको बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव को देखते हुए लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में झंडा को फहराने को कहा गया है। 

गौरतलब है कि 13 से 15 अगस्त को अपने घरों में तिरंगा को फहराने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से अपील की है। 

पीएम मोदी ने क्या अपील की थी

इससे पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘हम आज उन सभी लोगों के साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने उस समय स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वप्न देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ रहे थे। हम उनके सपने को पूरा करने और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।’’

पीएम मोदी ने आगे कहा था, ‘‘इस साल, जब हम ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहे हैं, तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित करें। यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी।’’

अमित शाह ने भी ऐसे ही किए थे अपील

आपको बता दें कि 'हर घर तिरंगा' अभियान पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भी ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आजादी का अमृत महोत्सव को देखते हुए आने वाले 13 से 15 अगस्त के बीच लोग 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा फहराए। 

उन्होंने यह भी कहा था कि हर सरकारी और निजी प्रतिष्ठान में भी तिरंगा फहराया जाएगा और ऐसे में तीन दिन में 100 करोड़ से ज्यादा लोग अपने घरों में तिरंगा फहरा पाएंगें।  

टॅग्स :आजादी का अमृत महोत्सवनरेंद्र मोदीअमित शाहलद्दाखआईटीबीपीस्वतंत्रता दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई