लाइव न्यूज़ :

आजादी का अमृत महोत्सवः गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-पूरे देश में 20 करोड़ तिरंगे फहराए जाएंगे, 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, दुकानों और कारखानों पर तिरंगा फहराएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2022 16:20 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित इस कार्यक्रम का मकसद आजादी के बाद पिछले 75 साल में हुए देश के विकास को लेकर बच्चों एवं युवाओं के बीच जागरूकता फैलाना और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

Open in App
ठळक मुद्दे13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, दुकानों और कारखानों पर तिरंगा फहराएं।बोपल और घुमा इलाकों के लिए एक जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। 70,000 घरों में नर्मदा के शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

अहमदाबादः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे केंद्र द्वारा मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, दुकानों और कारखानों पर तिरंगा फहराएं।

 

शाह ने अहमदाबाद के मणिपुर इलाके में आयोजित एक समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित इस कार्यक्रम का मकसद आजादी के बाद पिछले 75 साल में हुए देश के विकास को लेकर बच्चों एवं युवाओं के बीच जागरूकता फैलाना और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

गांधीनगर सीट से लोकसभा सदस्य शाह ने गुजरात में अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के तहत बोपल और घुमा इलाकों के लिए एक जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि इससे 70,000 घरों में नर्मदा के शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 211 करोड़ रुपये की 11 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। शाह ने इस मौके पर कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का मकसद भारत के युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा करना और देश की स्वतंत्रता की शताब्दी मनाने का समय आने तक उसे शीर्ष पर ले जाने का संकल्प लेना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मुहिम का लक्ष्य हमारे ज्ञात एवं अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है।’’ शाह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज डाकघरों, सहकारी समितियों, नगर निगमों और ई-कॉमर्स वेबसाइट एवं अन्य स्थानों पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को तिरंगा फहराना चाहिए और उसके साथ अपनी सेल्फी केंद्र सरकार की वेबसाइट पर पोस्ट करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच तीन दिवसीय अभियान के दौरान पूरे देश में 20 करोड़ तिरंगे फहराए जाएंगे। शाह ने अहमदाबाद के कालूपुर और साबरमती रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की भी बात की और कहा कि ये स्टेशन अगले पांच साल में भव्य दिखाई देंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्रभाई (प्रधानमंत्री मोदी जब राज्य के मुख्यमंत्री थे, वह तब) विकास के मामले में गुजरात को शीर्ष पर ले गए और उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि उनके (दिल्ली) जाने के बाद भी यह परंपरा जारी रहे।’’

शाह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7.73 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना, एक खेल परिसर और 77.5 करोड़ रुपये की जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने एक फ्लाइओवर, एक झील के पुनर्विकास, एक नहर पर पुल और एक ठोस अपशिष्ट पुनर्चक्रण परियोजना की आधारशिला भी रखी। 

टॅग्स :अमित शाहगुजरातनरेंद्र मोदीदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई