लाइव न्यूज़ :

"जो इमारत गिरी वह पुरानी है, 2009 में खोली गई थी": दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा गिरने पर बोले केंद्रीय उड्डयन मंत्री

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 28, 2024 11:16 IST

दिल्ली के हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की जिस छत का हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण 2008-09 में हुआ था। इस काम को कंपनी जीएमआर ने निजी ठेकेदारों को ठेके पर दिया था। पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की जिस छत का हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण 2008-09 में हुआ था।इस काम को कंपनी जीएमआर ने निजी ठेकेदारों को ठेके पर दिया था।केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी कहा कि प्रभावित इमारत 2009 में बनाई गई थी।

नई दिल्ली: दिल्ली के हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की जिस छत का हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण 2008-09 में हुआ था। इस काम को कंपनी जीएमआर ने निजी ठेकेदारों को ठेके पर दिया था। पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की। यही नहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी कहा कि प्रभावित इमारत 2009 में बनाई गई थी।

उन्होंने कहा, "हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं...मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस इमारत का उद्घाटन किया वह दूसरी तरफ है, और यहां जो इमारत गिरी है वह एक पुरानी इमारत है और 2009 में खोली गई थी। हमने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) से सत्यापन और जांच करने के लिए भी कहा है। मंत्रालय के अधिकारी भी निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।"

उन्होंने मृतकों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 (टी1) पर भेजा गया। छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम ढह गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। 

उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया कि क्षतिग्रस्त वाहनों के अंदर कोई न फंसा हो। घायल लोगों को हवाई अड्डे के पास मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि छह घायलों में से एक व्यक्ति को उस कार से बचाया गया जिस पर लोहे की बीम गिरी थी। मलबा हटाने का काम चल रहा था।

दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरने की घटना पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने दावा किया कि बीजेपी और पीएम मोदी का भ्रष्टाचार अब सबके सामने है। उन्होंने इसी टर्मिनल का उद्घाटन किया। किसी वरिष्ठ मंत्री की कार भी वहां हो सकती थी। 

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, या डायल, जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और फ्रापोर्ट एजी फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विसेज वर्ल्डवाइड के बीच एक संघ के रूप में गठित एक संयुक्त उद्यम है।

टॅग्स :Airports Authority of IndiaIndira Gandhi InternationalNew DelhiUnion Civil Aviation
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतएयरबस ए320 विमानों में तकनीकी खराबी, इंडिगो-एयर इंडिया समेत इंडियन एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित, जारी हुई एडवाइजरी

भारतFlight Cancellation Refund: इमरजेंसी में फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा रिफंड, जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई