लाइव न्यूज़ :

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज का होली के रंगों से हुआ स्वागत, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा भी किया

By शिवेंद्र राय | Updated: March 8, 2023 21:45 IST

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के भारत दौरे के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पीएम अलबनीज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज बुधवार, 8 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेप्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान रक्षा क्षेत्र से संबंधित कई नए समझौते हो सकते हैंऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस की ये पहली भारत यात्रा है

अहमदाबाद: भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज बुधवार, 8 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। एंथनी अल्बानीज का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एंथनी अल्बानीज साबरमती आश्रम भी गए और अहमदाबाद में स्थित राजभवन में होली खेली। राजभवन में राज्यपाल और गुजरात के मुख्मंत्री ने उन्हें गुलाल लगाया।

होली के रंगो से शानदार स्वागत से अभिभूत दिखे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'अहमदाबाद, भारत में होली मनाकर अभिभूत हूं। होली का बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश हम सभी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।'

ऑस्ट्रेलियाई पीएम 11 11 मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल, संसाधन और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मेडेलीन किंग और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी साथ आया है। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के पहले दिन एंथनी अल्बानीज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

एंथनी अल्बानीज के स्वागत में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के कहा, 'भारत आपके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए उपयोगी विचार-विमर्श की प्रतीक्षा कर रहा है।'

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के भारत दौरे के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पीएम अलबनीज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

भारत रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज ने ट्विटर पर कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने और हमारे क्षेत्र में स्थिरता और विकास के लिए एक ताकत बनने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। अल्बनीस ने बुधवार को ट्वीट किया कि आज मैं मंत्रियों और व्यापारिक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भारत ला रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक समृद्ध दोस्ती है, जो हमारे साझा हितों, हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हमारे लोगों के बीच के बंधन और एक स्नेही लेकिन मजबूत दोस्ती पर आधारित है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री  एंथनी अल्बनीस की ये पहली भारत यात्रा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले से ही व्यापक रणनीतिक या सामरिक साझेदारी है। आस्ट्रेलिया क्वाड का भी हिस्सा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान रक्षा क्षेत्र से संबंधित कई नए समझौते हो सकते हैं।

टॅग्स :एंथनी अल्बनीजऑस्ट्रेलियानरेंद्र मोदीहोली 2023गुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई