कोलकाता, 24 जनवरी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का कद बहुत ऊंचा था और उन्हें कमतर दिखाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कुछ श्रोताओं द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाषण नहीं दिया जिस पर विवाद उत्पन्न हो गया था।
हालांकि, धनखड़ ने सीधे तौर पर इस घटना का उल्लेख नहीं किया और सिलसिलेवार ट्वीट कर महान देशभक्त की विरासत को लेकर हल्ला-गुल्ला मचाने के प्रयास पर चेताया।
राज्यपाल ने ट्वीट किया, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत पर शोर मचाने वालों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। ऐसा कोई भी प्रयास उनके कद को कम करने की कोशिश है और निरर्थक है। नेताजी ने देश की एकता के लिए काम किया। हमारे बीच उनका कद बहुत ऊंचा है। आइये इस महान अवसर पर उन्हें कमतर दिखाने के किसी भी प्रयास को खारिज करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।