उत्तर प्रदेश के बांदा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर हमला

By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:32 IST2021-05-28T22:32:01+5:302021-05-28T22:32:01+5:30

Attack on newly elected village head in Banda, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के बांदा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर हमला

उत्तर प्रदेश के बांदा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर हमला

बांदा (उप्र), 28 मई बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर शुक्रवार देर शाम गांव के एक दर्जन हथियारबंद दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्राम प्रधान, उनके बेटे और भाई को चोटें आई हैं।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तेंदुरा गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामलाल जयन ने फोन पर सूचित किया है कि गांव के कुछ लोगों ने उन पर और परिवार के सदस्यों पर हमला किया।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद बिसंडा थाना और ओरन चौकी की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है।

वहीं, ग्राम प्रधान जयन ने आरोप लगाया कि गांव के शिवराम और उसके परिवार के एक दर्जन हथियार बंद लोगों ने उन पर और उनके परिजनों पर हमला कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack on newly elected village head in Banda, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे