मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र झेल रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सरकारी आवास 'वर्षा' पर भी अब कोविड-19 (COVID-19) ने दस्तक दे दी है। दरअसल, सीएम आवास में तैनात एक सहायक पुलिस निरीक्षक मंगलवार (21 अप्रैल) को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
सहायक पुलिस निरीक्षक को आनन-फानन में क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी के संपर्क में आए 6 अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन किया गया है। सभी को इस समय एक क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया है। साथ ही, सीएम आवास को सेनेटाइज किया जा रहा है।
बताते चलें कि इस समय कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस कुल 5,218 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसकी वजह से 251 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में मौजूद 722 लोग ठीक भी हुए हैं।