लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी?, उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 12, 2024 17:48 IST

Assembly Elections 2024: पिछले चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देप्रवर्तन एजेंसियां एक सख्त एसओपी का पालन करती हैं। सभी नेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच करेंगे।

Assembly Elections 2024: शिवसेना (यूबीटी) के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने के चुनाव अधिकारियों के कदम पर सवाल उठाने के एक दिन बाद निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के विमानों और हेलीकॉप्टर की जांच की जाती है। सूत्रों ने कहा कि पिछले चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी।

एक पदाधिकारी ने कहा, "सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के वास्ते प्रवर्तन एजेंसियां एक सख्त एसओपी का पालन करती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में इसी तरह का मुद्दा उठाया गया था और तब यह स्पष्ट किया गया था कि एसओपी के अनुसार 24 अप्रैल को भागलपुर में नड्डा और 21 अप्रैल को कटिहार में शाह सहित कई प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टर की भी जांच की गई थी।"

सूत्रों ने विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से दिए गए बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को सभी नेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

उद्धव ने सोमवार को दावा किया था कि वह जब चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र के यवतमाल पहुंचे तो चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया था कि क्या चुनाव अधिकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच करेंगे।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे उद्धव ने उस समय रिकॉर्ड किया था, जब चुनाव अधिकारी यवतमाल पहुंचने पर उनके बैग की जांच कर रहे थे। वीडियो में उद्धव को अधिकारियों से यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या उन्होंने इसी तरह किसी अन्य वरिष्ठ नेता के बैग की जाचं की थी या क्या वे प्रधानमंत्री मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री शाह के बैग की भी जांच करेंगे।

टॅग्स :चुनाव आयोगझारखंड विधानसभा चुनाव 2024महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019उद्धव ठाकरेनरेंद्र मोदीRajiv Kumarअमित शाहजेपी नड्डामहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर