Assembly Election Results 2022: पहले चुनाव के शुरुआती रुझान और अब नतीजे को देखते हुए लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। ऐसा ही कुछ रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। चुनाव और चुनाव के नतीजों को यूजर अपने-अपने अंदाज में बयान कर रहे हैं। ऐसा ही एक ट्वीट सामने आया है जिसमें महन्त के यूपी और भगवन्त के पंजाब जीतने को कहा गया है। यही नहीं कुछ बीजेपी के पक्ष वाले रिएक्शन सामने आए तो कुछ विरोध भरे ट्वीट देखने को मिले हैं।
चुनाव पर अपना रिएक्शन देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, "महंत ने जीता यूपी; भगवंत पंजाब।" वहीं लैंड ऑफ़ द विल्टेड रोज़ (रूपा) के लेखक और स्वराज्य के सलाहकार संपादक और स्तंभकार आनंद रंगनाथन ने भी ट्वीट कर ऐसा ही कुछ रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "मॉन्क ने जीता यूपी और ओल्ड मॉन्क ने जीता पंजाब।"
बॉलीवुड के मशहूर राइटर रामकुमार सिंह ने चुनाव नतीजों को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, "अब रुझानों से साफ है, देश विकास पथ पर इतना आगे बढ़ गया है कि पीछे लौटना मुश्किल लगता है। इसलिए पेट्रोल डीजल के दाम अब बेधड़क बढ़ाए जा सकते हैं।" आपको बता दें कि रामकुमार सिंह बॉलीवुड के मशहूर राइटर हैं, जिन्होंने फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा' के लिरिक्स लिखे हैं। इसके साथ ती नेताओं ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लिखा है कि "इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत बहुत-बधाई (इस क्रांति के लिए पंजाब के लोगों को बधाई)।"
आप नेता और पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा ने कहा- "हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया।" आपको बता दें कि अभी भी चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और शुरुआती रुझान में बीजेपी को पंजाब छोड़कर हर राज्य में बढ़त ही मिली है।